PM Modi Diwali:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में वीर जवानों के साथ दीवाली मनाई. पीएम पिछले कई सालों से दीवाली जवानों के साथ ही मनाते आ रहे है. पीएम ने जवानों के साथ समय बिताया और उनका हौसला बढ़ाने के साथ-साथ उनको प्रेरित भी किया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं सुरक्षा बलों के साथ दीवाली मना रहा हूं और इसलिए लोगों के लिए यह दीवाली की शुभकामनाएं भी विशेष हैं… दीवाली के अवसर पर सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.”
पीएमओ ने इस समारोह की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- “सुरक्षाकर्मियों के साथ दीवाली समारोह की कुछ और झलकियाँ”
.
Some more glimpses from the Diwali celebrations with the security personnel. pic.twitter.com/x82ZcAANCg
— PMO India (@PMOIndia) November 12, 2023
PM Modi Diwali:मैं 30-35 साल से जवानों के साथ दीवाली मना रहा हूं
मोदी ने आगे कहा, “पिछले 30-35 वर्षों में, एक भी दिवाली ऐसी नहीं रही जो मैंने आपके (सेना के जवानों) के साथ न मनाई हो. जब मैं न तो पीएम था और न ही सीएम, तब भी मैं दीवाली और दूसरे त्योहारों के मौके पर सीमा पर जाता था.”
पीएम मोदी का ‘किसी मंदिर से कम नहीं’ वाला बयान
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, उनके लिए वह जगह जहां सुरक्षा बल तैनात हों, वह किसी मंदिर से कम नहीं है.
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने सैनिकों के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें साझा कीं जिनमें वह उन्हें मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं.
This year, Prime Minister @narendramodi marked Diwali by joining the security personnel safeguarding India at Lepcha in Himachal Pradesh.
He interacted with the soldiers and exchanged sweets. pic.twitter.com/ggfV7lWGdN
— PMO India (@PMOIndia) November 12, 2023
एक्स पर अपने पोस्ट में मोदी ने कहा, “हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दीवाली बिताना गहरी भावना और गर्व से भरा अनुभव रहा है.”
उन्होंने कहा, “अपने परिवारों से दूर, हमारे राष्ट्र के ये अभिभावक अपने समर्पण से हमारे जीवन को रोशन करते हैं.”
प्रधान मंत्री ने कहा, “हमारे सुरक्षा बलों का साहस अटूट है. अपने प्रियजनों से दूर, सबसे कठिन इलाकों में तैनात, उनका बलिदान और समर्पण हमें सुरक्षित रखता है.”
ये भी पढ़े-Tejashwi Yadav: बेटी संग मनाई पहली दीवाली, दादा लालू यादव की गोद में नज़र…