Wednesday, January 28, 2026

सुपरस्टार राकेश मिश्रा के घर लक्ष्मी ने लिया जन्म, बेटी को गोद में उठाकर हुए भावुक

भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है यानी राकेश मिश्रा को बेटी हुई है. जिसे उन्होंने गोद में उठाकर खुशी का इजहार किया. राकेश मिश्रा ने कहा कि पिता बनने की अनुभूति शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है. बेटियां आज किसी से काम नहीं है. एक पिता के रूप में जब मैं अपनी बच्ची को गोद में लिया तो अपने अंश के चेहरे को देखकर मन प्रफुल्लित हो उठा. मैं और मेरी पत्नी अपने बच्चों को लेकर काफी खुश हैं और हम आप सबों से भी घर आए नन्ही मेहमान के लिए आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं.

राकेश मिश्रा
राकेश मिश्रा

बता दें कि राकेश मिश्रा भोजपुरी के उन सुपरस्टार्स में है जिनके गानों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है और उनके गाने देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. उनके कई गाने मिलियंस क्लब में शुमार है और उनके फैंस उनके आने वाले गानों का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं अभी हाल ही में उन्होंने देवी गीत गया था जिसे भी लोगों ने खूब प्यार और दुलार दिया.

Latest news

Related news