Wednesday, January 28, 2026

Jai Yadav नए साल में फिल्म “तुझको ही दुल्हा बनाऊंगी” से करने वाले हैं नया धमाका

भोजपुरी अभिनेता Jai Yadav नये साल की शुरुआत नये अंदाज में करने वाले हैं. इसके तहत उनके फिल्म तुझको ही दुल्हा बनाऊंगी” आने वाली है, जिसमें उनके अपोजिट इंडस्ट्री की सुपर हॉट अभिनेत्री काजल राघवानी नजर आ रही हैं. जय यादव के लिए यह फिल्म बेहद ख़ास होने वाली है, जिसके निर्माता नवीन कुमार शर्मा हैं और इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार गुप्ता कर रहे हैं.

Jai Yadav: "तुझको ही दुल्हा बनाउंगी"
Jai Yadav: “तुझको ही दुल्हा बनाउंगी”

यह फिल्म एक शुद्ध सामाजिक पटकथा वाली फिल्म है, जिसमें कहानी के साथ – साथ गीत संगीत भी रोमांचक होने वाली है. फिल्म को लेकर जय यादव भी उत्साहित हैं. वे कहते हैं कि फिल्म “तुझको ही दुल्हा बनाऊंगी” राजश्री स्टाइल में बन रही है. फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर हो रहा है.

ग्राउंड जीरो इंक प्रस्तुत फिल्म “तुझको ही दुल्हा बनाऊंगी” में Jai Yadav और काजल राघवानी ऑन स्क्रीन रोमांस करते नज़र आएंगे. इसको लेकर उन्होंने कहा कि काजल इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा हैं. उनके साथ इस फिल्म में काम करने का अनुभव खास होने वाला है. उम्मीद है कि हमारी जोड़ी भोजपुरी के दर्शकों को पसंद आएगी.

ये भी पढ़ें: Jehanabad में बाइक चोरी कर भागा चोर, वाहन जांच में चोर हुआ गिरफ्तार

वे इतनी सहज और बड़े दिल की हैं कि उनके साथ काम करने में मजा आने वाला है. फिल्म में हम दोनों का किरदार एक दूसरे का पूरक होने वाला है. वहीं, फिल्म में अवधेश मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इसलिए मुझे भोजपुरी के दर्शकों से बस यही उम्मीद है कि वे हमारी फिल्म को अपने परिवार के साथ मिलकर देखें और हमें अपना प्यार और आशीर्वाद दें.

Latest news

Related news