Rashmika Mandanna इन दिनों B Town की सबसे चर्चित और हॉट अभिनेत्रियों में एक है. रश्मिका के चाहने वालों का तांत लगा हुआ. ऐसे में हाल ही में रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म एनिमल के प्रमोशन के दौरान ऐसा कुछ कह दिया जिसने रश्मिकी को चाहने वालों के दिल तोड़ दिया. अभी तक जो लोग रश्मिका को लेकर जिस चीज का अंदाजा लगाने में लगे थे, उसे रणबीर कपूर ने बातों ही बातों में खोल दिया…
Rashmika Mandanna को लेकर रणबीर का अनस्टॉपेबल स्टेटमेंट
दरअसल रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर इन दिनों प्रमोशन में बिजी हैं.बीते दिन ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रलर रीलीज के साथ ही फिल्म एनिमल में रश्मिका मंदाना के लुक ने फैंस को ओवर एक्साइटेड कर दिया है. फिल्म प्रमोशन के दौरान ही दोनों एक्टर रबीर और रश्मिका डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ टॉक शो ‘अनस्टॉपेबल विद एनबीके’ में पहुंचे. इस इंटरव्यू के दौरान रबीर कपूर ने बातों ही बातों में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिलेशन को लेकर राज खोल दिए.

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की डेटिंग की खबरें हमेशा से ही चर्चे में रही है. इससे पहले ‘777 चार्ली’ के एक्टर रक्षित शेट्टी संग नाम जुड़ा था. रश्मिका ने रक्षित और विजय के साथ काम किया है. ऐसे में फैंस भी कन्फ्यूज हैं कि वह किसे डेट कर रही हैं , लेकिन रणबीर कपूर ने लोगों के इस कन्फ्यूज को दूर कर दिया है.
क्या Rashmika विजय को कर रही डेट ?
शो में रणबीर ने रश्मिका और साउथ इंडियन एक्टर विजय देवरकोंडा के बीच रूमर्ड अफेयर पर खुलकर चर्चा की और कन्फ्यूजन को दूर किया. यही वजह है कि रशिमका और रणबीर का ये इंटरव्यू इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रणबीर कपूर ने बताया कि रश्मिका मंदाना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने सरनेम के बारे में भी सोच लिया है. आपको बता दे की विजय देवरकोंडा के बारे में बातचीत तब हुई,जब नंदामुरी बालकृष्ण ने संदीप और रश्मिका से ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘एनिमल’ के बीच एक फिल्म चुनने के लिए कहा. रणबीर ने रश्मिका से यह चुनने के लिए कहा कि वह किसे बेहतर अभिनेता मानती है – उसका ‘रील हीरो’ या उसका ‘असली हीरो’?
जब रश्मिका ने जवाब देने से मना किया तो नंदमुरी ने संदीप रेड्डी से विजय देवरकोंडा को फ़ोन करने के लिए कहा. इतने में रणबीर कपूर कहते है , “सर, रश्मिका को फोन करने दो, विजय फोन नहीं उठाएगा.” यह सुनकर रश्मिका शर्मा जाती है . रणबीर ने फिर रश्मिका का फोन मांगा और उनसे दुबारा विजय को कॉल करने के लिए कहा. रणबीर कपूर ने फिर कहा, “फोन मत दिखाओ नाम क्या है.” फिर रश्मिका को कॉन्टैक्ट बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. विजय ने रश्मिका का फोन भी नहीं उठाया. कुछ देर बाद विजय ने संदीप को कॉलबैक किया. शुभकामनाएं लेने-देने के बाद संदीप ने फोन रश्मिका को दे दिया. विजय ने फिर रश्मिका से पूछा “क्या हो रहा है, रे?” रश्मिका ने विजय को बताया कि कॉल स्पीकर पर है. बालकृष्ण और रणबीर ने विजय से पूछा कि वह किससे प्यार करते हैं, तो विजय ने संदीप रेड्डी वांगा का नाम लिया, जिससे सभी लोग हंस पड़े.