Saturday, January 17, 2026

Fighter फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़, ट्रेलर के हर फ्रेम में देशभक्ति का सैलाब

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म Fighter काफी में चर्चा बनी हुई है. फिल्म के टीजर और गानों को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है.  जिस फिल्म को लेकर दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था, अब भारत की उस सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए स्क्रीन पर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. 15 जनवरी को रिलीज हुए ट्रेलर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का दमदार किरदार देखने के लिए मिला.

Fighter
                                                                             Fighter

फिल्म का एक्शन ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बन गया है. पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे दीपिका और ऋतिक की कैमिस्ट्री इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में देश को पाकिस्तानी हमले से बचाने और आतंकी को मार गिराने की कहानी देखने के लिए मिलेगी. इस दौरान ऋतिक रोशन आसमान में रहकर जहां दुश्मनों पर वार करेंगे. वहीं, जमीन पर रहकर दीपिका और अनिल अपडेट्स देंगे.

Fighter भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म

फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी और दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिनी के किरदार में नजर आएंगी. वहीं, अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी की भूमिका में दिखेंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर आ रही इस फिल्म को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कहा जा रहा है.

डॉयलॉग्स ने खींचा दर्शकों का ध्यान

ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन के डायलॉग से होती है, जिसमें वे कह रहे हैं ‘फाइटर वह नहीं है जो अपने टारगेट को अचीव करता है, फाइटर वह है जो उन्हें ठोक देता है.’ ट्रेलर के अनुसार, एक क्विक टीम बनाई गई है,​जिसमें ​ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण शामिल हैं. दी​पिका जहां ऋतिक को एरोगेंट बुलाती हैं, वहीं ऋतिक खुद को कॉन्फिडेंट बताते हैं. फिल्म में कुछ डायलॉग जैसे ‘उन्हें दिखाना पड़ेगा कि बाप कौन है’, ‘धोखे का जवाब बदले से देने आए हैं’, ‘तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता’ आदि दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. वहीं, एक सीन में ऋतिक रोशन लड़ते हुए बता रहे हैं कि POK का मतलब Pakistan Occupied Kashmir होता है, तुमने कब्जा किया है मालिक हम हैं.’

ये भी पढ़ें : Hanuman फिल्म के रिलीज़ होने के बाद Adipurush पर उठे कई सवाल

ट्रेलर जो आज रिलीज हो चुका है, जबरदस्त सीन्स और दिल थाम देने वाले पलों से भरे एक स्टनिंग विजुअल ट्रीट का वादा करता है. 3D और 3D आईमैक्स में शानदार विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर, ‘फाइटर’ दर्शकों के लिए पूरी तरह से एंटरटेनमेंट की गारंटी देता है. भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर खास 25 जनवरी 2024 की शाम सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस मूवी का सभी बेसब्री से इंतजार है.

Latest news

Related news