Friday, November 8, 2024

Captain Miller VS Merry Christmas: फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Captain Miller VS Merry Christmas: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मच अवेटेड फिल्म ‘Merry Christmas‘ आखिरकार 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्म ‘Captain Miller’  बॉक्स ने भी मेरी क्रिसमस को टक्कर दी है. दोनों ही फिल्मों ने अपने अपने फैंस के बीच एक अलग उम्मीद जगाई थी. आएं आपको बताते है कि दोनों फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा.

Captain Miller VS Merry Christmas
Captain Miller VS Merry Christmas

Captain Miller VS Merry Christmas

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष नॉर्थ साइड के फैंस को उनकी फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस शुक्रवार उनकी मूवी कैप्टन मिलर रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी पहले दिन बाकी रिलीज हुई फिल्मों के बीच अपनी पकड़ बना पाने में कामयाब नजर आई. वहीं श्री राम राघवन के निर्देशन में बनी मेरी क्रिसमस एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस मूवी के जरिए पहली बार बॉलीवुड की डीवा और तेलुगु स्टार की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आई. वहीं फिल्म को लेकर जिस तरफ से दर्शकों का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उस हिसाब से फिल्म की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और मेरी क्रिस्टमस कुछ खास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नज़र नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:Shahrukh Khan ने बताया कि बेटे आर्यन खान के अरेस्ट होने के बाद भी वह क्यों रहे खामोश

Merry Christmas ने महज 2.55 करोड़ से ओपनिंग ली है

अगर बात करें दोनों फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो मेरी क्रिसमस ने अपने ओपनिंग डे पर महज 2.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और कैप्टन मिलर फिल्म ने 8.65 करोड़ से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. मेरी क्रिसमस की अगर इस तरह से फिल्म की रफ्तार रही तो कुछ खास कमाई नहीं कर पाएगी. बता दें कि मेरी क्रिसमस कैटरीना की अभी तक की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म साबित हुई है. वहीं फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई देखकर इसके बॉक्स ऑफिस पर टिकने के आसार कम हैं. अगर मेरी क्रिसमस की कमाई में शनिवार और रविवार को उछाल देखने को नहीं मिलती है, तो कैटरीना की ये मूवी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी.

Captain Miller फिल्म ने 8.65 करोड़ से ओपनिंग ली

कैप्टन मिलर फिल्म ने 8.65 करोड़ से ओपनिंग ली है. यह तब है, जब फिल्म का जीरो प्रमोशन किया गया. इसके बावजूद दर्शकों के बीच यह मूवी सही तालमेल बिठा पाने में कामयाब हो गई है. अब यह देखना बाकी है कि पोंगल/मकर संक्रांति की यह रिलीज फिल्म वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर पाती है. बता दें कि एडवांस बुकिंग में फिल्म के 2 करोड़ से ज्यादा टिकट्स बिक गए थे. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की यह मूवी पहले दिन दर्शकों के दिल में जगह बना पाने में काफी हद तक कामयाब रही.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news