Monday, January 26, 2026

BPSC का सर्वर मेंटेनेंस के लिए 36 घण्टे के लिए किया गया बंद,रजिस्ट्रेशन ,आनलाइन पेमेंट रहेगा बंद

पटना:बीपीएससी BPSC का सर्वर मेंटेनेंस के कारण आज रात 8 बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक लगातार 36 घंटे बंद रहेगा. इसके कारण दूसरे चरण की प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और आवेदन की प्रक्रिया बंद रहेगी. जबकि मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद रहेगी.

BPSC
BPSC

BPSC सचिव रवि भूषण ने दी जानकारी

बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने जानकारी बताया की रख-रखाव की वजह से 36 घंटे तक सर्वर डाउन रहेगा. किसी को परेशान नहीं होना है.अब तक 6 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है. साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों ने शुल्क भी जमा करा दिया है.सोमवार सुबह 8 बजे सर्वर काम करने लगेगा.

डाउनोलड नहीं कर पाएंगे एडमिट कार्ड

सर्वर डाउन होने के दौरान 32 न्यायिक सेवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी बंद रहेगी. बीपीएससी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 8 बजे के बाद सर्वर काम करने लगेगा.यानी सोमवार 8 बजे के बाद शिक्षक अभ्यर्थी एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस वर्क के कारण सर्वर बंद रहेगा.सर्वर बंद रहने के कारण दूसरे चरण की प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और आवेदन प्रक्रिया बंद रहेगी. सोमवार 8 बजे से सर्वर काम करना शुरू कर देगा.

Latest news

Related news