Sunday, July 6, 2025

भोजपुरी Viral KING Ankush Raja का नया गाना “आंचरा ओढ़ावे के कब मिली” हुआ Viral

- Advertisement -

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री बड़ी तेजी से उभर रही है. नए जनरेशन के कलाकार लगातार एक से बढ़कर एक गाने लाकर लोगो का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के वायरल स्टार अंकुश राजा का हर गाना यूं तो अपने आप में खास होता है. उनके गाने इतने मजेदार होते हैं कि रिलीज होते ही भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. अब ऐसा ही एक और गाना “आंचरा ओढ़ावे के कब मिली” लेकर अंकुश राजा आए हैं, जो बेहद कमाल का हैं. उनके इस गाने को भी उनके फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स ने हाथों हाथ लिया है जिस वजह से यह गाना भी तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है. राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत गाना “आंचरा ओढ़ावे के कब मिली” को बेहद कम समय में लाखों व्यूज मिल चुका है. इस गाने को लेकर अंकुश राजा भी बेहद एक्साइटेड नजर आए उन्होंने कहा कि युवाओं के सेंटीमेंट को टच करता हुआ हमारा यह गाना है. हम भोजपुरी की ऑडियंस से अपील करेंगे कि आप इसे खूब प्यार और आशीर्वाद दें.

ये रहा गाना आप देखें एक झलक :-

गाना “आंचरा ओढ़ावे के कब मिली” को राजघराना फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी लाजवाब है और उसमें अंकुश राजा के साथ सपना चौहान की केमिस्ट्री बेहद उभर कर सामने आ रही है. अंकुश राजा की पहचान भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक तेजी से उभरते बड़े स्टार की है. उनकी गानों की धूम भोजपुरी वर्ल्ड में खूब गूंजती है. उनका यह गाना भी इतना पॉपुलर होने लगा है कि लोग इस पर बेहद रील्स भी बना रहे हैं. गाना कमर्शियल है. गाने का थीम दो प्रेमियों के बीच के संवाद पर आधारित है जिसमें प्रेमिका प्रेमी से अपने रिलेशनशिप को शादी के रिश्ते में परिवर्तित करने की चाह रखती है. उसके इस भाव को गाने में पिरो कर शानदार प्रस्तुति दर्शकों को पसंद भी आ रही है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news