Bhojpuri Film: निर्माता निशांत उज्जवल एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्म दर्शकों के मनोरंजन के लिए लेकर आते रहते हैं. यश फिल्म्स अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत विवाह, विवाह 2, विवाह 3, माई प्राइड ऑफ भोजपुरी जैसी फिल्मों ने भोजपुरी दर्शकों क दिलों को जीत लिया. अब एक ऐसी ही हिट फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम ‘कभी खुशी कभी गम’ है. फिल्म का भव्य ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी के बीच की कहानी है जो कि दर्शकों को खूब पसंद आएगी.
फिल्म इंसानी रिश्तों की धूप छाँव की कहानी है
फिल्म के ट्रेलर का समय 3 मिनट 50 सेकंड का है. फिल्म में महानायक कुणाल सिंह की उपस्थिति फिल्म को और भी ज्यादा दमदार बनाती है. फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ इंसानी रिश्तों की धूप छाँव की कहानी है. ट्रेलर में इसकी झलक देखने को मिलेगी.
जब दर्शक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखेंगे तो हैरान रह जायेंगे. फिल्म में एक बार फिर से आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी लक्की साबित, दर्शक इन्हे फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के बाद फिर एक साथ देखेंगे. इन दोनों की जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर आती है फिल्म का हिट होना तय है और दोनों ही गज़ब की अदाकारा हैं, जिन्होंने चिंटू के साथ मिलकर फिल्म के ग्राफ का बढ़ाया है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मैं आप सबसे उम्मीद करता हूं कि फिल्म जब भी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी आप इसे अपने परिवार के साथ जरूर देखने जाएं.
ये भी पढ़ें: मैथिली फिल्म लेकर आ रहे हैं संतोष बादल, फिल्म ‘राजा सलहेस होने वाली है खास
फिल्म के गाने और संवाद दिलों को छू लेने वाले हैं- निर्माता
ट्रेलर की शरुआत एक पिता की उस चाहत से होती है, जिसमे उसके बेटे की शादी हो गई है लेकिन उसके घर पर कोई बच्चा नहीं आता. इसके बाद फिर दूसरी शादी कराई जाती है. घर में बच्चे का स्वागत होने वाला होता है उससे पहले ही बखेरा हो जाता है. इसके बाद जो होता है उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी. फिल्म के गाने और संवाद दिलों को छू लेने वाले हैं. फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा.
Bhojpuri Film ‘कभी खुशी कभी गम’ के मुख्य किरदार
ट्रेलर देखकर आप समझ जायेंगे कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है. फिल्म कैसी होगी, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा. फिल्म में सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे, संचिता बनर्जी, महानायक कुणाल सिंह के साथ राम सुजान सिंह, पल्लवी कोहली, आर्यन सिंह समेत अन्य लोग मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं.

