Wednesday, July 23, 2025

इस लड़की की वजह से सलमान ने नहीं की अब तक शादी, हो गया खुलासा, ये है पूरा मामला ?

- Advertisement -

कब होगी सलमान खान की शादी ? शादी क्यों नहीं करते हैं सलमान खान? देश की गिरती अर्थव्यवस्था और बड़े बड़े स्कैमों से परे देश की जनता को इन सवालों में इंटरेस्ट है, लेकिन लोगों को इंटरेस्ट है तो. तो आपके लिए आज हम वो वजह और वो कन्या ढून्ढ लाये हैं कि जिनकी वजह से सलमान 57 साल की उम्र में भी शादी नहीं की.

किसी का भाई किसी की जान जिस तरह इस फिल्म का टाइटल है उसी तरह सलमान खान का मिजाज़ भी है. क्योंकि बॉलीवुड में सलमान कइयों के भाई है तो कइयों की जान भी.. शादी के बिना भी सलमान की ज़िन्दगी काफी रंगीन रही। विश्वसुंदरी ऐश्वर्या हो , कटरीना हो , जैकलीन हो सब के साथ भाई जान डेट कर चुके हैं। तभी तो 57 की उम्र में भी सलमान को शादी की जरुरत महसूस नहीं होती और आज भी आवारा भंवरा बनकर सलमान कभी इस फूल पर तो कभी उस फूल पर बैठे नज़र आते हैं..

फिर भी सलमान की शादी एक ऐसा मसला है जिसपर आये दिन लोग सवाल करते ही रहते हैं… सब को जानना है कि सलमान खान शादी क्यों नहीं करते.. तो आज इसका जवाब आप जान ही लीजिये .
वैसे तो आम पब्लिक से लेकर फिल्म इंडस्ट्री का हर सदस्य उनसे पूछ चुका है कि वह अभी तक कुंवारे क्यों हैं ? और जब भी सलमान खान से ये सवाल होता है तो सलमान हर बार इसका उल्टा-फुल्टा जवाब देकर लोगों की बोलती बंद करा देते हैं. लेकिन, इस बार सलमान खान ने बेझिझक उस लड़की के नाम का खुलासा कर दिया है जिसकी वजह से वे अब तक कुंवारे हैं..
जी हां सही सुना आपने .. सलमान ने इस लड़की का नाम बताया है जिसके कारण वो अब तक ऑफिसियली कुंवारे हैं.
तो कौन है वो लड़की जिसके प्यार के बिना सलमान खान आज भी खुद को अधूरे पाते हैं….तो उस लड़की का नाम है पूजा, पूजा ही वो शख्स है जिसक लिए सलमान खान ने तक शादी नहीं की हैं. पूजा ही वो लड़की है जो सलमान खान के लाइफ की ड्रीम गर्ल है. पूजा ही वो लड़की है जिसने सलामन को ऑफिसियल कभी सिंगल से मिंगले होने नहीं दिया. आप सोच रहे होंगे पूजा बोले तो पूजा भट्ट…ना ना , पूजा बत्रा…नहीं नहीं, पूजा हेगड़े भी नहीं जनाब. हम जिस पूजा की बात कर रहे हैं वो पूजा और कोई नहीं बल्कि ‘ड्रीम गर्ल ‘ में पूजा का किरदार निभा चुके आयुष्मान खुराना हैं. जो फिर एक बार सिनेमा घरों में ड्रीम गर्ल बनकर सभी कुंवारे और रंगीन मिजाज़ के शादी शुदा मर्दों की नींद उड़ाने आ रहे हैं. आप सोच रहे होंगे अरे ये क्या मज़ाक लेकिन ये एलान तो खुद सलमान खान ने किया.
दरअसल, सलमान खान और आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ को प्रमोट करने का यह अनोखा तरीका ढूंढा है। सामने आए वीडियो में सलमान खान, आयुष्मान खुराना से बेहद ही रोमांटिक अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, मजा तब आता है जब अंत में सलमान खान कहते हैं, ‘सारी लड़कियों ने मुझे अंधेरे में ही रखा है’

तो आप भी सलमान भाई जान तो किसी की जान और किसका भाई बनकर आपके नज़दीकी थेटर्स में आ चुके हैं आपकी ईदी का तोहफा लेकर और आयुष्मान ड्रीम गर्ल पार्ट 2 लेकर 7 जुलाई को नज़र आएंगे. वैसे प्रमोशन का ये अंदाज़ आपको कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news