Wednesday, January 28, 2026

Arvind Akela Kallu का धमाकेदार गाना हुआ रिलीज, तेजी से हुआ वायरल

युवा दिलों की धड़कन Arvind Akela Kallu का नया गाना ‘रगड़ रगड़’ आज रिलीज हो गया है. इस धमाकेदार गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाना रिलीज होते ही फैंस के दिलों पर छा गया है. भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को डेडिकेटेड गाना उन्हें झूमने पर मजबूर कर देगा. इस गाने को JMF Bhojpuri के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया, जिसके सीएमडी बद्रीनाथ झा हैं. बद्रीनाथ झा और कल्लू की जोड़ी ने इस गाने के जरिये धमाल मचा दिया है.

Arvind Akela Kallu
                                                Arvind Akela Kallu

Arvind Akela Kallu ने गाने को लेकर क्या कहा?

गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि गाना ‘रगड़ रगड़’ बेहद खूबसूरत है. गाने का ट्रीटमेंट इतना अच्छा है कि यह लोगों का दिल खुश कर देगा. घंटे भर में रिलीज हुए इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. गाने को यूट्यूब पर खूब व्यूज मिल रहे हैं और यह तेजी से वायरल भी होने लगा है. फैंस इस गाने को नोस्टाल्जिक बता रहे हैं. कल्लू ने कहा कि इस गाने को आधुनिक तकनीक के साथ मेक किया गया है, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण है. इस गाने को करने में हम सबको को बेहद मजा आया. ऐसे गानों से भोजपुरी म्यूजिक जगत का ग्राफ तेजी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ झा के नेतृत्व में JMF Bhojpuri की धमाकेदार शुरुआत हुई है. हम इस चैनल की सफलता और बद्रीनाथ झा के प्रयासों की सराहना करते हैं.

ये भी देखे :Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’ का फर्स्ट लुक आज आउट होगा

 

बद्रीनाथ झा ने कहा कि मैंने हमेशा क्वालिटी गानों को तरजीह दी है और इस चैनल के साथ शुरुआत भी हम अपने अंदाज में कर रहे हैं. अभी आने वाले दिनों में एक से बढ़ कर एक गाना इस चैनल से रिलीज करेंगे. उसकी एक झलक कल्लू के इस गाने में देख सकते है. मैं भोजपुरी के दर्शकों को विश्वास दिलाता हूँ कि आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक गाने लेकर आऊंगा. गाना ‘रगड़ रगड़’ का म्यूजिक वीडियो भी लाजवाब है. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ सपना चौहान खूबसूरत अंदाज में नज़र आ रही हैं. इस गाने के गीतकार यादव राज हैं और संगीतकार रौशन सिंह हैं. कोरियोग्राफर विकी फ्रांसिस हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

Latest news

Related news