Anant Ambani Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर सलमान खान सोशल मीडिया पर छायें हुए हैं. एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे सलमान खान गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग के वीडियो और फोटोज वायरल हुए थे, इस इवेंट में सलमान खान जमकर मस्ती करते हुए नज़र आए. अब इन सबके बाद सलमान खान का अनंत अंबानी की बर्थडे पार्टी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान ने ऐसा गाना गाया की फैंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
सलमान खान का वीडियो हुआ वायरल
View this post on Instagram
देश के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक बार फिर अनंत अंबानी ने अपने जन्मदिन के लिए जामनगर को चुना है. इस खास दिन पर कई सितारें जामनगर पहुंचे और अनंत अंबानी के जन्मदिन को एन्जॉय कर रहे हैं. जामनगर से सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ है जहां सलमान वीडियो में गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कौन है राधिका मर्चेंट, जिसे अंबानी परिवार ने छोटी बहु बनाने के लिए चुना
फैंस ने सलमान खान को किया ट्रोल
हालांकि ये गाना सुनकर भाईजान के फैंस खुश नज़र नहीं आ रहे हैं. सलमान बी-प्राक के साथ सुर से सुर मिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के चलते सलमान के फैंस ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा कि भाई की तरफ से मैं आप सभी से मांफी मांगता हूं. दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छी कोशिश है सलमान सर, लेकिन दोबारा मत करना. लोग इस तरह के कमेंट कर सलमान खान को ट्रोल कर रहे हैं.