Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर की शुरुआत में सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी की पहली बहुत बड़ी भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ के निर्माता निर्देशक अजय सिन्हा एक बार फिर बड़ी कमाल की भोजपुरी फिल्म ‘सबपे भारी जनेऊ धारी’ लेकर आए हैं, जो रिलीज होने के साथ ही लोगों को दिलों पर राज करने लगी है.
फिल्म की कहानी और कलाकार लोगों को बेहद ही पसंद आ रही है. फिल्म को पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग मिली है और दूसरे दिन भी अनुमान है कि फिल्म का कारोबार बढ़ेगा. सबसे बड़ी बात है कि इस फिल्म को दर्शकों ने दिल से लगा लिया है और एक बार फिर से भोजपुरिया दर्शकों पर अजय सिन्हा का जादू चलता दिखाई दे रहा है.
सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई सीन कटवाए है- अजय सिन्हा
इसको लेकर अजय सिन्हा ने कहा कि हमने एक शानदार फिल्म बनाई थी, जो दर्शकों को पसंद आ रही है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई सीन कटवाए है. बावजूद रिलीज के बाद इसका कोई असर फिल्म पर नहीं दिख रहा है. लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं. यह हमारे लिए शानदार खबर है और हम दर्शकों को धन्यवाद देते हैं कि आपको हमारी फिल्म पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: शुभी शर्मा और यश कुमार की फिल्म ‘घरवाली बाहरवाली 3’की शूटिंग शुरू, सेट से तस्वीरें हुई वायरल
मैं दर्शकों से ये ही आग्रह करूंगा कि जिन्होंने फिल्म देख ली है, वो आगे भी अपने दोस्तों और परिजनों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित करें. इस फिल्म में कहानी और संवाद के साथ गीत संगीत भी आपके मन को छू लेने वाले हैं. साथ ही एक सार्थक संदेश भी है, जो युवा पीढ़ियों के लिए आवश्यक है. आपको बता दें कि साई एंटरटेनमेंट बैनर तले निर्मित निर्माता व निर्देशक अजय सिन्हा की फ़िल्म ‘सबपे भारी जनेऊ धारी’ में मुख्य भूमिका में अजय सिन्हा, सूरज के शाह, शालू सिंह, प्रशांत राज, अनामिका तिवारी हैं.