Sunday, July 6, 2025

RRR और कश्मीर फाइल्स के बाद कांतारा ने भी मारी बाज़ी, किसको मिलेगा OSCAR ?

- Advertisement -

मुंबई: दुनिया में हर फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकारों के बस तीन सपने होते हैं . एक फिल्म दर्शकों को अच्छी लगे फिल्म अच्छी कमाई करे और फिल्म को फिल्मीजगत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ऑस्कर मिले . भारत में भी हर साल ऐसी फ़िल्में बनती है जो दर्शकों के ज़हन में ख़ासा जगह बना लेती है . बात 2022 की करें तो कुछ फ़िल्में ऐसी है जो ऑस्कर के लिए चिन्हित की गई है . उन फिल्मों में से कुछ नाम ऐसे है जिसकी शायद कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी .

कंतारा और कश्मीर फाईल्स ने भी मारी बाजी

साल 2022 की सबसे लोकप्रिय और सफल फिल्मों में से कांतारा , RRR , दी कश्मीर फाइल्स ये फ़िल्में 95 वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में दावेदारी के लिए अपनी जगह बनाने जा रही है. इनमें से हालही में कांतारा को एकेडमी अवॉर्ड्स की कंटेंशन लिस्ट में दो प्रमुख श्रेणियों बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर में जगह मिल गई है.

इसके अलावा द कश्मीर फाइल्स ने भी कंटेंशन लिस्ट में जगह बना ली है. वहीं तेलुगु फिल्म आरआरआर और भारत की आधिकारिक प्रविष्टि छेलो शो भी कंटेंशन लिस्ट में पहुंच चुकी हैं. इन फिल्मों ने सच में भारत का नाम और मान दोनों बढ़ा दिया .

कंटेंशन लिस्ट में पहुंचीं 300 फिल्में

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक इस साल 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स की कंटेंशन लिस्ट में दुनियाभर की 301 फिल्में पहुंची हैं. इस लिस्ट में शामिल होने वाली फिल्में नॉमिनेशन तक पहुंचने के लिए सदस्यों की वोटिंग के लिए एलिजिबल हो जाती है. इससे पहले राजामौली की आरआरआर बेस्ट ओरिजिनल स्कोर केटेगरी में नॉमिनेशनंस की वोटिंग के लिए क्वालीफाई हो चुकी है.

ये फिल्में भी हुई लिस्ट में शामिल

भारत की आधिकारिक प्रविष्टि छेलो शो भी कंटेंशन लिस्ट में जा चुकी है. और अब इस लिस्ट में कांतारा को भी जगह मिल चुकी है. हालाँकि इस फिल्म को लेट एंट्री के तौर पर शामिल किया गया है. वहीं संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी, विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को कंटेंशन लिस्ट में जगह मिली है. आर माधवन की रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट, इरविन निझल, कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा, मराठी फिल्म मी वसंत राव और तुझ्या साठी कही को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीद्स और कार्तिकी गोंसाल्वीस की द एलिफेंट व्हिसपरर्स कंटेंशन लिस्ट में पहुंची हैं. कंटेंशन लिस्ट में आने वाली सभी फिल्में वोटिंग के जरिए नॉमिनेशंस में पहुंचेंगी.
जानकारी के लिए बता दें नॉमिनेशंस के लिए वोटिंग अब 12-17 जनवरी तक चलेगी. 24 जनवरी को 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस के रिजल्ट घोषित किये जाएंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news