Thursday, January 29, 2026

Motihari Murder : मोतिहारी में पति ने की पत्नी समेत 3 बेटियों की हत्या, गंडासे से काटा गला, आरोपी मौके से फरार

Motihari Murder : पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक महिला और 3 बच्चों समेत 4 लोगों की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि सुनने वाले भी स्तब्ध हैं. आरोप है कि महिला के पति ने अपने 3 बच्चों और पत्नी को रात में नशीला पदार्थ खिलाकर पहले सुला दिया और बाद में चारा काटने वाले गंडासे से काटा डाला. इस मामले में मृतक महिला का पति फरार है. इसलिए पुलिस को शक है कि वारदात के पीछे पति का ही हाथ है. पारिवारिक कलह की बात भी सामने आ रही है. अगर ये सच है तो आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति और बच्चों का पिता ही है.

Bihar murder
Bihar murder

Motihari Murder की घटना से दहला सारा इलाका

यह वारदात बिहार के मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बावरिया गांव की है. DSP रंजन कुमार समेत कई थानों की पुलिस घटना स्थल पहुंची है. एक साथ एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से पूरा इलाका हैरत में है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फॉरेंसिक टीम मौके पर सभी सबूतों को पुलिस इकट्ठा कर रही है. मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है, पुलिस की जांच जारी है.

पहले भी एक बच्ची को मार चुका है आरोपी पिता

वही, अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने फर्स्ट बिहार से बात करते हुए कहा कि इदु मिया का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है अपने बेटी को पहले ट्रेन से धक्का देकर मार डाला था जिसको लेकर वह जेल में बंद था और 7 महीना पहले ही जेल से छूटकर आया था और अब अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें – Bihar Daroga Murder : दारोगा प्रभात रंजन की हत्या पर शिक्षामंत्री चंद्रशेखर का बेशर्म बयान-‘ऐसी घटनाएं होती रहती है’

एक साथ पूरे परिवार की हत्या करने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है वही FSL की टीम पहुचकर हर मामले की जांच और सबूत जुटा रही है पुलिस भी इस हत्या से परेशान है कि परिवार के एक लोग भी सामने नही आया है वही पड़ोसी भी घर छोड़कर फरार है.

Latest news

Related news