Sunday, September 8, 2024

Transport Department के दावे निकले खोखले, 30 दिन में 41 बसें रास्ते में हुई खराब

मुरादाबाद:परिवहन विभाग Transport Department द्वारा बसों की 100 % मरम्मत करने का दावा हवा हवाई हो गया है.एक महीने के अंदर मुरादाबाद जोन की 41 बसें रास्ते में खराब हुई हैं.बसें डिपो से निकलकर 10 किलोमीटर चलने से पहले ही दम तोड़ देती हैं.कुछ बस अड्डे पर खराब हो जा रहीं, तो कुछ शहर भी नहीं पार कर पा रही हैं.

Transport Department के कारण लोग परेशान

यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने वाली मुरादाबाद जोन की बसें इन दिनों कहीं पर भी खराब हो जा रही हैं.जिस वजह से ठंड में यात्रियों का सफर करना मुश्किल हो गया है.एक महीने में जोन की 41 बसें रास्ते में खराब हुई हैं.इतना ही नहीं अधिकतर बसों में गंदगी फैली होती है. इस कारण यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.जब कि अधिकारियों का कहना है कि बसें रोज चेक करने के बाद ही चलने के लिए भेजी जाती हैं.आए दिन बसों में स्टेयरिंग पाइप फटने, ब्रेकडाउन होने, पहिया जाम होने, करंट छोड़ देने, फैन बेल्ट खराब होने जैसी आदि समस्या आती है.

परिवहन विभाग के अधिकारी बन रहे अनजान

बसें खराब होने पर ड्राइवर और परिचालक हाथ खड़ा कर देते हैं और दूसरी बसों में यात्रियों को बैठा कर रवाना करते हैं.हर दूसरे दिन यह मामलें सामने आ रहे हैं.पिछले दो दिनों में दो बसें शहर में ही खराब हो गईं.परिवहन विभाग के अधिकारी अनजान बने रहे.रास्ते में सबसे अधिक बसें पीतलनगरी और मुरादाबाद डिपो की खराब हो रही हैं.एक महीने में पीतलनगरी की 10, मुरादाबाद की सात, रामपुर की छह, अमरोहा की पांच, चांदपुर की दो, बिजनौर की छह, नजीबाबाद की पांच बसें खराब हो गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news