Trains for Chhath: दीपावली के बाद अब सूर्य उपासना का महापर्व छठ आने वाला है. छठ के मौके पर यूपी, बिहार और झारखंड के लोग आस्था के इस महापर्व मनाने के लिए अपने घरों को लौटते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ होती है. टिकट मिलना भी काफी मुश्किल हो जाता है. इसी को ध्यान में रख भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने देश के प्रमुख शहरों से पूर्व मध्य रेल के लिए 16 जोड़ी यानी 32 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का इंतजाम किया है. नीचे आप उन सभी ट्रेनों की सूची देख सकते हैं.
Trains for Chhath: कब से और कहां से चलेगी ट्रेन
एक ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग से 15 नवंबर को दोपहर 14.45 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का रायपुर आगमन 15.40 बजे और प्रस्थान 15.45 बजे, भाटापारा आगमन 16.27 बजे और प्रस्थान 16.29 बजे, बिलासपुर आगमन 17.35 बजे और प्रस्थान 17.44 बजे, चाम्पा आगमन 18.23 बजे और प्रस्थान 18.25 बजे, रायगढ़ आगमन 19.18 बजे और प्रस्थान 19.20 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 20.40 बजे और प्रस्थान 20.42 बजे और यह ट्रेन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद स्टेशन होते हुए अगले दिन 16 नवंबर को सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी.
पटना से कब रवाना होगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
वहीं, यह ट्रेन नंबर 08794, 16 नवंबर को सुबह 10.30 बजे पटना स्टेशन से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला स्टेशन होते हुए झारसुगुड़ा आगमन 12.58 बजे और प्रस्थान 12.10 बजे , रायगढ़ आगमन 02.10 बजे और प्रस्थान 02.12 बजे, चाम्पा आगमन 03.23 बजे और प्रस्थान 03.25 बजे, बिलासपुर आगमन 04.35 बजे और प्रस्थान 04.45 बजे, भाटापारा आगमन 05.28 बजे और प्रस्थान 05.30 बजे, रायपुर आगमन 07.10 बजे और प्रस्थान 07.15 बजे 17 नवंबर को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेगी.
ये भी पढ़ें-Land For Job मामले में अमित कात्याल ने बढ़ाई लालू यादव की मुश्किल