भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज यश कुमार और स्मृति सिन्हा की अपकमिंग फिल्म “एक था जोकर” का आज ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार भोजपुरी फिल्म प्रेमियों के बीच तब से था, जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ था. उनका यह इंतजार आज खत्म हो गया है और फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है. फिल्म का Enterr10 Rangeela के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. फिल्म “एक था जोकर” का रन टीम 4:46 मिनट का है, जो दर्शकों को अंतिम तक बंधे रखता है. फिल्म के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा हैं, जबकि निर्देशक सुजीत वर्मा हैं. इन्होंने कथ्य प्रधान के अच्छी फिल्म बनाई है, जो आपको ट्रेलर देख कर भी महसूस होगा.
बात करें फिल्म “एक था जोकर” की स्टोरी लाइन की तो, इस फिल्म की कहानी जोकर के माध्यम से मानवीय समवेदनाओं को झकझोरने वाली है. ट्रेलर की शुरुआत एक जोकर से होती है, जो अपनी कला से अपने पैसे कमाता है और अपने बेटे का भरण पोषण करता है. सड़क पर उसकी जिंदगी कटती है. लेकिन एक दिन दुर्घटना में वह अपाहिज हो जाता है, जिसके बाद उस पेशे को उसका बेटा (यश कुमार) अपना लेता है.
इसी बीच उसकी शादी स्मृति सिन्हा से होती है. फिर दोनों अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर IAS बनाता है, लेकिन जमाने की रीत के अनुसार उसका बेटा पैसा और पावर के नशे में अंधा हो जाता है और एक अमीर लड़की से शादी करता है. वह अपने माता पिता को भी दुत्कार देता है. फिर जो होता है, वह रोमांच से भरपूर है। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी. वैसे अगर एक लाइन में कहें तो यह फिल्म दो जेनरेशन की कहानी पर आधारित हैं, जिसमें पहला जेनरेशन अपने पिता की मजबूरी को स्वीकार कर घर परिवार की जिम्मेदारी लेता है और अपने बच्चे को अधिकारी बनाता है. वहीं दूसरी पीढ़ी हाकिम बनने के बाद पैसे और पावर के नशे में अपनी जड़ को ही पहचानने से इंकार कर देता है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो यह फिल्म “एक था जोकर” एक रोचक कथानक वाली फिल्म है. इसको लेकर यश कुमार ने कहा कि यह फिल्म वर्तमान समाज की हकीकत को प्रस्तुत करती है. फिल्म में जोकर का किरदार निभाना मेरे लिए आसान नहीं रहा, लेकिन जब आज मैं अपने फिल्म की ट्रेलर देखता हूँ, तो मुझे सुकून मिलता है. लेकिन यह फिल्म कैसी होगी, इसका फैसला दर्शकों को करना है, जब यह फिल्म रिलीज होगी. मैं अभी बस इतना कहना चाहूँगा कि आप सभी इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखें. इस फिल्म के संवाद से गाने तक आपको बेहद पसंद आएंगे. ये मेरा मानना है.
आपको बता दें कि यश कुमार एंटरटेनमेट प्रस्तुत फिल्म “एक था जोकर” में यश कुमार और स्मृति सिन्हा के साथ विनोद मिश्रा, अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं.