Sunday, September 8, 2024

Yash Kumar और प्रमोद शास्त्री की फिल्म “दत्तक पुत्र” का ट्रेलर हुआ आउट, फैंस को अब फिल्म का इंतज़ार

मनोरंजन डेस्क :  भोजपुरी सिनेमा दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ता है. अपने दर्शको के मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज़ करते हैं और दर्शको द्वारा फिल्म को भी बेहद प्यार दिया जाता है. इसी बीच Yash Kumar और प्रमोद शास्त्री की फिल्म ‘दत्तक पुत्र’ का धांसू ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म में यश कुमार ने ‘दत्तक पुत्र’ की भूमिका निभाई है और एक बार फिर से अपनी अदाकारी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म के निर्माता विनोद कुमार गुप्ता और निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं. फिल्म में यश कुमार के साथ लीड रोल में अभिनेत्री शुभी शर्मा हैं. इसके अलावा ट्रेलर में चरित्र अभिनेता देव सिंह की अदाकारी भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.

दत्तक पुत्र फिल्म की कहानी

आपको बता दे कि वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज फिल्म “दत्तक पुत्र” की कहानी शुरू होती है एक बेटे द्वारा पिता के पैर दबाने से. यह फिल्म पिता और “दत्तक पुत्र” भावनाओं के रिश्तों की कहानी है, जिसका नेतृत्व यश कुमार कर रहे हैं. फिल्म की कहानी ट्रेलर के अनुसार बेहद ज़बरदस्त लग रही है. यश कुमार ने कहां यह फिल्म सभी दर्शकों को देखनी चाहिए. यह फिल्म एक अलग तरह के रिश्ते पर आधारित है. हम सभी ने इस पर बेहद मेहनत की है और एक शानदार फिल्म बनाई है. अब यह दर्शकों को तय करना है कि फिल्म उन्हें कैसी लगी. अभी सिर्फ फिल्म की एक झलक आई है, फिल्म भी जल्द रिलीज होगी और दर्शकों से आग्रह करूँगा कि आप सभी अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने जाएं.

आपको बता दें कि फिल्म “दत्तक पुत्र” में यश कुमार, शुभी शर्मा और देव के साथ, विनोद मिश्रा, देव सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, समर्थचतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी, राधे खान, ग्लोरीमोहन्ता, बब्लू खान, शिवेश तिवारी, रुबेश यादव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म डायलोग एस. के. चौहान ने लिखी है. डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी) हैं. संगीतकार आज़ाद सिंह और राम प्रवेश ठाकुर हैं. कोरियोग्राफर संजय कोर्वे हैं. एक्शन दिनेश यादव का है. संपादक प्रकाश झा है. लाइन प्रोड्यूसर आनंद आर श्रीवास्तव और कार्यकारी निर्माता अरशद खान हैं.

ये भी पढ़े: Karnataka में मक्के के नीचे दबकर 7 मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने की 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news