Monday, December 23, 2024

Bhojpuri Film ‘रंग दे बसंती’ का ट्रेलर 2 मार्च को होगा रिलीज़, खेसारीलाल यादव के बेटे की पहली फिल्म

Bhojpuri Film: भोजपुरी के हिट मशीन कहे जाने वाले सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के बेटे ऋषभ यादव भी अब फिल्मी पर्दे पर डेब्यू करने के तैयार हैं. ऋषभ यादव फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. जिसकी प्रस्तुति एस आर के म्यूजिक कर रही है और इस फिल्म का ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज होगा. जबकि फिल्म 22 मार्च को पैन इंडिया रिलीज की जाएगी, जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है.

Bhojpuri Film ‘रंग दे बसंती’ में नज़र आएंगे कई सितारें

‘रंग दे बसंती’ भोजपुरी के बड़ी बजट की फिल्म है. जिसकी शूटिंग कश्मीर और आजमगढ़ के विपरीत वेदर कंडीशन में की गई है. फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं, जहां रति पांडेय चर्चित टीवी धारावाहिक हिटलर दीदी, पोरस आदि में काम कर चुकी है, वहीं डायना खान घायल रिटर्न में सनी देओल की बेटी के किरदार में नजर आईं थी.

खेसारीलाल के बेटे ने फिल्मी पर्दे पर किया डेब्यू

साथ ही उन्होंने कई सीरियल भी किए हैं. इस बड़ी कास्ट के साथ खेसारीलाल यादव के बेटे का स्क्रीन डेब्यू बेहद खास है. इसकी एक वजह ये भी कि जिस निर्देशक ने खेसारीलाल यादव को अपनी फिल्म से ब्रेक दिया था, वही निर्देशक उनके बेटे को भी अपनी इस मेगा बजट वाली फिल्म से लांच कर रहे हैं. पहली बार खेसारीलाल यादव को निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने साजन चले ससुराल से लॉन्च किया था और अब उनके बेटे को रंग दे बसंती से लॉन्च कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने 554 रेलवे स्टेशनों की रखी नींव, नवादा स्टेशन की बदलेगी…

फिल्म के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news