Sunday, December 22, 2024

भोजपुरी फिल्म ‘ननद’ का ट्रेलर हुआ आउट, ननद-भोजाई के रिश्ते पर आधारित है फिल्म की कहानी

Bhojpuri Film ‘ननद’ Trailer Release: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का नाता लोक संस्कार और सरोकारों से हमेशा से ही रहा है. इस वजह से अक्सर भोजपुरी फिल्में सामाजिक कहानियों को लेकर बनती है. वर्ल्डवाइड सिने फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत और प्रदीप सिंह कृत भोजपुरी फिल्म ‘ननद’ ऐसी ही कहानी पर आधारित है, जिसका ट्रेलर आज रीलीज हुआ गया है.

Bhojpuri Film 'ननद' Trailer Release
Bhojpuri Film ‘ननद’ Trailer Release

फिल्म का ट्रेलर एंटरटेन रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है. इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह है जबकि फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है.

फिल्म की कहानी दिलचस्प होने वाली है

इस फिल्म के ट्रेलर का समय 4 मिनट 53 सेकंड का है. ट्रेलर के मुताबिक ये फिल्म ननद-भोजाई के रिश्तों के ताने बाने पर आधारित है.  फिल्म की मेकिंग भी शानदार नजर आ रही है. फिल्म की कहानी में कई मजेदार मोड़ भी नजर आने वाले हैं. गाने और संवाद से  मनोरंजक  हैं. ननद भोजाई और भाई के रिश्तों की ये कहानी वाली फिल्म अपने आप में अलग है . निर्माताओं का दावा है कि ऐसी फिल्म अभी तक भोजपुरी इंडस्ट्री में नहीं बनी है.

प्रदीप सिंह एक बार फिर से फ्रेश कंटेंट के साथ एक शानदार भोजपुरी फिल्म लेकर आये हैं. फिल्म के ट्रेलर में अभिनेत्री रिंकू घोष और सुपर हॉट अभिनेत्री काजल राघवानी का जलवा देखने के लिए मिलेगा, तो वहीं  अभिनेता गौरव झा देव सिंह और संजय सिंह की भूमिका भी फिल्म में काफी महत्वपूर्ण नजर आ रही है.

फिल्म की कहानी से दर्शक जुड़ सकेंगे- निर्माता

इसको लेकर फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि हमारी फिल्म ‘ननद’ की कहानी एसके चौहान ने लिखी है. इस फिल्म की कहानी को दर्शक अपनी निजी जिंदगी से जोड़ पाएंगे. इस फिल्म के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा घरों के अंदर महिला दर्शकों को वापस लेकर आएगी. हमने एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण करने की कोशिश की है.

फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म सिनेमाघर के साथ साथ टीवी पर भी इस साल की बड़ी फिल्म साबित होगी. फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना किरदार बेहद खूबसूरती से निभाया है जो आपको फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिल रहा है. अगर आपने अब तक ट्रेलर नहीं देखा तो जल्दी से ट्रेलर देख और अपनी राय भी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Upcoming Film ‘शादी एक रात की’ की शूटिंग शुरू, यश कुमार मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे

आपको बता दें कि फिल्म ‘ननद’ में गौरव झा, काजल राघवानी, रिंकू घोष, देव सिंह, संजय पांडे, प्रेम दुबे, मनोज टाइगर, रितु पांडे, रिंकू भारती मुख्य भूमिका में हैं. निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news