PM Modi Patna : Loksabha 2024 में पीएम मोदी का तूफानी दौरा जारी है. पड़ोसी राज्य झारखंड में जनसभा और रैलियों के बाद आज पीएम मोदी पटना पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी आज रात पटना में ही रुकेंगे.शाम पांच बजे पीएम मोदी रोड शो करेंगे.फिर अगले दिन 13 मई को सुबह सुबह पीएम मोदी पटना साहिब के दर्शन के लिए जायेंगे. पटना साहिब के बाद वहीं से एयरपोर्ट निकल जायेंगे. फिर वहां से हाजीपुर और मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. हाजीपुर में चिराग पासवान के समर्थन में सभा करेंगे, वहीं मुजफ्फरपुर में भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद के लिए जनसभा करेंगे.
PM Modi Patna में क्या क्या करेंगे, यहां है मिनट टू मिनट की जानकारी
5 बजे डाकबंगला चौराहा से रोड शो होगा शुरु. एक्जीविशन रोड,भट्टाचार्य रोड,पिरमुहानी,ठाकुरबाड़ी रोड,बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन पर रोड शो पूरा होगा
उद्योग भवन से प्रधानमंत्री अपनी गाड़ी से पहुंचेंगे राजभवन
राजभवन में रात को खिचड़ी परोसा जाएगा पीएम के लिए
अगले दिन सुबह में नींबू पानी के बाद योगा करेंगे प्रधानमंत्री
योगा के बाद नाश्ता में दलिया खायेंगे पीएम और यहां से जायेंगे गुरुद्वारा पटना साहिब
पटना साहिब में मत्था टेकने के बाद सीधा पटना एयरपोर्ट
एयरपोर्ट से 10 बजे हाजीपुर में चुनावी सभा
11.30 बजे मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा
12.30 में छपरा में चुनावी सभा,छपरा से वाराणसी चले जायेंगे प्रधानमंत्री
पटना ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी
पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहली बार पटना पहुंच रहे हैं. पीएम के रोड शो और अन्य कार्यक्रमों को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. रविवार होने के कारण हलांकि आज सार्वजनिक छुट्टी का दिन है फिर भी अगर आप अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो ये एडवायजरी जरुर देख लें.
पुलिस अधीक्षक यातायात का कार्यालय, पटना
यातायात प्लान/आवश्यक सूचना@bihar_police @PatnaPolice24x7 pic.twitter.com/AxsLUefNPz— Patna Traffic Police (@patna_traffic) May 11, 2024
पीएम मोदी के रोड शो का रुट
पीएम मोदी का पटना में रोड शो शाम 5 बजे से डाक बंगला चौराहा (श्रीराम चौक) से शुरु होगा, जो उद्योग भवन पर जाकर समाप्त होगा.इस दौरान पीएम मोदी का रोड शो एक्जीविशन रोड उमा सिनेमा से होते हुए कदमकुंआ से भट्टाचार्य रोड,पिरमुहानी,ठाकुरबाड़ी रोड और बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन तक पहुंचेगा. पीएम को रोड शो के लिए बिहार बीजेपी ने खास तैयारी की है
इस दौरान स्थानीय लोगों के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किये हैं. कई रुट में डायवर्जन रहेगा और कई रुट को दोपहर से आम लोगों के लिए बंद कर दिया जायेगा. आज दोपहर के बाद नेहरू मार्ग, एग्जीबिशन और फ्रेजर रोड पर गाडियां नहीं चलेंगी. राज भवन, कदमकुआं, नाला रोड और अशोक राजपथ पर डायवर्जन रहेगा.एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को शाम 6 बजे से पहले पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते में हवाई यात्रियों दिखा कर जाने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़े:- Chardham Yatra Registration : तीन धामों के खुले कपाट, 23 लाख के पार पहुंचा पंजीकरण का आंकड़ा