Friday, November 22, 2024

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर फरीदाबाद पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी,कई रास्तों पर यातायात पूरी तरह से रहेंगे बंद

दिल्ली (DELHI): राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा  (Bharat Jodo Yatraa) अब दिल्ली पहुंचने वाली है. राहुल गांधी हरियाणा के बल्लभगढ़ से होते हुए सोहना ओर बढ़ेंगे. फरीदाबाद पुलिस ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर  एजवायरी जारी की है. 23 दिसम्बर को बल्लबगढ़ से धौज के रास्ते सोहना जाने वाले सभी प्रकार के यातायात को सुबह 4 बजे से दोपहर तक पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है.

23 दिसम्बर को शाम 4 बजे से बडखल चौक, ओल्ड चौक और नीलम अजरोंदा चौक से एनआईटी की तरफ आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर पाबन्दी रहेगी.

23 दिसम्बर को शाम 4 बजे से  दिल्ली- मथुरा रोड पर नीलम फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ जाने वाला सर्विस रोड और एनएच-2 पर भारत जोड़ो यात्रा के चलते सभी प्रकार का यातायात  बन्द रहेगा.

23 दिसंबर को मथुरा-दिल्ली हाईवे से एनआईटी में आने जाने के लिए सोहना रोड फलाईओवर, बाटा चौक फलाईओवर, मेवला महाराजपुर अंडर पास व एनएचपीसी चौक ग्रीनफील्ड अंडर पास का प्रयोग करे.

दिल्ली बॉर्डर से फरीदाबाद बल्लबगढ़ पलवल की तरफ जाने वाले वाहनो का आवागमन रोजना की तरह चलता रहेगा.

24 दिसम्बर को 4 बजे से सुबह 9 बजे तक दिल्ली की तरफ जाने वाली सर्विस , एनएच-2 रोड और मेवला महाराजपुर, ग्रीन फिल्ड, एनएचपीसी चौक बन्द रहेंगे.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा, सोहना की तरफ से खोरी जमालपुर गांव के रास्ते सिरोही गांव धौज से होते हुए पाली चौक से बाएं होते हुए पाली डबुआ रोड से होते हुए 17 नम्बर चुंगी होते हुए 3 नम्बर पुलिया से सीधे 2/3 के गोल चक्कर से होते हुए बांए मुडकर ESI लाल बत्ती से दाहिने, रोज गार्डन के सामने से मैट्रो चौक से बाएं मुडकर बीके चौक से दाहिने मुडकर सीधे नीलम चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 के अजरोंदा फ्लाईओवर पहुंचेगी. जहां से सर्विस रोड से दिल्ली-मथुरा रोड़ से ओल्ड चौक व बडखल चौक से होते हुए गोपाल गार्डन में शाम को पब्लिक मीटिंग करेगें. मीटिंग के बाद नाईट स्टे रहेगा.

यात्रा के दौरान दोनों दिन फरीदाबाद में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी.

पलवल से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन केजीपी का उपयोग करेंगे.

23 दिसंबर को शाम 4 बजे से पलवल से दिल्ली जाने वाले यात्री कैली फ्लाईओवर के नीचे से बाईपास रोड़ होते हुए यात्रा करेंगे.

एनआईटी एरिया से दिल्ली जाने वाले यात्री बाटा फ्लाईओवर से बल्लभगढ़ की ओर जाकर कैली फ्लाईओवर से बाईपास होते हुए दिल्ली जाएंगे और अनखीर चौक, अनगंपुर चौक से पहलादपुर ,शूटिंग रेंज के रास्ते दिल्ली जा सकते है.

दिल्ली से पलवल जाने वाला ट्रैफिक मथुरा हाईवे पर निरंतर चलता रहेगा

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि एडवाइजरी के अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें ताकि आमजन को यातायात से संबंधित किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news