नोयडा : PM Modi Road Show पीएम मोदी आज गाजियाबाद में रोड शो और जनसभा कर रहे हैं. जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रास्तों को लेकर एडवायजरी जारी की है. पीएम मोदी आज गाजियाबाद के अंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा से चौधरी मोड तक रोड शो करेंगे.
PM Modi Road Show से पहले इन रास्तों पर रहेगी पाबंदी
3 बजे तक इन रास्तों पर निजी वाहनों का आना जाना रहेगा प्रतिबंधित
राकेश मार्ग से चौधरी मोड़
लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस अड्डा
आरडीसी पुल हापुड़ चंगी साइड से पुराना बस अड्डा
सिहानी गेट थाना के सामने से पुराना बस अड्डा
घूकना मोड़ से मेरठ तिराहा
सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा
बसंत चौक से मालीवाड़ा, रमते राम रोड से मालीवाड़ा
रमते राम रोड से चौधरी मोड़ और घण्टाघर
गऊशाला फाटक से दूधेवश्रनाथ मंदिर
विजयनगर धोबी रेलवे पुल घाट से चौधरी मोड़
मेरठ तिराहा यू-टर्न से हापुड़ तिराहा
नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
रोटरी गोलचक्कर से हिण्डन रिवर मेट्रो स्टेशन.
भारी वाहनों के लिए. इन रास्तों पर दोपहर 1 एक बजे तक आवाजाही बंद करेगी.
ट्रैपिक पुलिस की एडवायरी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक इन रास्तों पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
लालकुआं, साजन मोड से चौधरी मोड तक
वसुंधरा पुल से मोहननगर तक
आत्माराम स्टील तिराहा से डायमंड तिराहा तक
तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर तक
एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा तक
सीमापुरी से मोहन नगर तक
जल निगम टी प्वाइंट से मेरठ तिराहा तक
दोपहर 2 बजे तक इन रास्तो पर बसों का आवागमन बंद रहेगा
आनंद विहार से मोहन नगर
सीमापुरी से मोहन नगर
लोनी तुसली निकेतन से करनगेट गोलचक्कर
एलटी तिराहा से मेरठ तिराहा, डासना पुल से हापुर चुंगी, लाल कुंआ से चौधरी मोड , जल निगम टी प्वाइंट से मेरठ तिराहा
दोपहर 3 बजे तक इन रास्तों पर आटो रिक्शा और छोटे वाहन को रोक
लाल कुऑ से मोहननगर
घूकना मोड़ से पुराना बस अड्डा
हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा
एएलटी से मेरठ तिराहा
सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा
बसंत चौक से मालीवाड़ा
रमते राम रोड से मालीवाड़ा
गऊशाला फाटक से दूधेवश्रनाथ मंदिर
विजयनगर धोबी रेलवे पुल घाट से चौधरी मोड़
नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
रोटरी गोलचक्कर से डिण्डन रिवर मेट्रो स्टेशन.
रोड शो में आने वाले यहां कर सकते हैं पार्किंग
जो लोग अपने वाहनों से पीएम के रोडशो मे हिस्सा लेने के लए रहे हैं , उनके लिए प्रशासन ने अलग से पार्किंग की व्यवस्था की है. यहां आने वाले लोग नेगरुगनर के आडिटोरियम के P-1 मे अपने वाहनों की प्राकिंग कर सकते हैं.
हापुड़, मेरठ से आने वाली गाडियों की पार्किंग की व्यव्सथा हापुड़ चुंगी से या बम्हेटा अण्डरपास से होतचे हुए आत्माराम स्टील से जाकर डायमण्ड रेडलाइट से बाएं महाराणा प्रताप चौक स होते हुए होली चाइल्ड के पास P-2, P-3 पार्किंग में की गई है.
हापुड़ , बुलंदशहर, नोएडा की तरफ से आने वाली गाडियों को इंग्राहम स्कूल के P-5 पार्किंग में पार्क कराने की व्यवस्था की गई है.