पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने इशारों ही इशारों में सहयोगी दलों पर तंज कसा.उनका इशारा जेडीयू की ओर था.उन्होंने किसी का नाम नही लिया लेकिन तेजस्वी ने तंज में कहा कि कोई छक्का मारते रहे और एक तरफ से विकेट गिरता रहे, यह ठीक नहीं है.उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग टीम पर विश्वास करते हैं.टीम यूनिटी पर विश्वास करते हैं.पटना में क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बीजेपी का कोई स्कोप नहीं है.

Tejashwi Yadav : ईफ एंड बट का सवाल नहीं उठता
इसी कार्यक्रम में तेजस्वी से क्रिकेट की तरह राजनीतिक पिच पर भी छक्का लगाने के संबंध में सवाल किया. तब उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम टीम पर विश्वास करते हैं. एक व्यक्ति छक्का लगाएं और दूसरी तरफ से टीम के खिलाड़ी आउट होते रहे.यह भी ठीक नहीं है, उन्होंने यह भी कहा कि जनता मालिक है और जनता की उम्मीद पर हम लोगों को खरे उतरने का काम करना है. तेजस्वी ने कहा कि देश में बिहार की पहली महागठबंधन की सरकार है.जिसे एक साथ लगभग पौने दो लाख शिक्षकों की बहाली की है. हम लोग पूरी मजबूती से काम करेंगे.ईफ एंड बट का तो कोई सवाल ही नहीं उठता
तेजस्वी यादव ने क्रिकेट चैंपियनशिप अंडर-17 बालक वर्ग का उद्घाटन किया.
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 क्रिकेट चैंपियनशिप अंडर-17 बालक वर्ग का उद्घाटन किया. बिहार में जल्द ही आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी होंगे. इस चैंपियनशिप में कई राज्यों की टीमें भाग लेंगी.उद्घाटन कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से चर्चा की और कहा कि कई अलग-अलग राज्यों की टीमें यहां आईं हैं.खासकर यह टूर्नामेंट बाहर हुआ करता था.तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि खेल विभाग को अलग कर दिया गया है,ताकि प्रदेश में खेल को बढ़ावा दिया जा सके.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर जगह विकास
तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों को हर जगह काम करना है चाहे खेलकूद पढ़ाई हो ,स्वास्थ्य व्यवस्था हो इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो या फिर किसानों की बात हो,हमारी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर एक पहलू को देखते हुए सभी जगह विकास का काम कर रही है. बिहार में माहौल बन रहा है.उन्होंने कहा हम लोगों की कोशिश है कि बिहार में खेलकूद को आगे बढ़ाये.ऐसी प्रतियोगिता से स्कूल के समय से ही प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है .उन्होंने बिहार की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बिहार में आईपीएल, इंटरनेशनल और इंडिया का भी मैच होगा .इसका आयोजन हम लोग करवाएंगे .धैर्य रखने की जरूरत है,लगातार हम लोगों की कोशिश हैं कि बिहार में खेल कूद को आगे बढ़ाएं.