बुधवार को अमेरिकी में हवाई यातायात ठप (US Flights Grounded) पड़ गया. वहां एयर मिशन सर्विस में आई खराबी के चलते विमान सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रही. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जानकारी दी कि सर्वर में खराबी की वजह से पूरे देश में कई उड़ानों को रोकना पड़ा. सीएनएन के मुताबिक सर्वर की ख़राबी के चलते अमेरिका में कुल 93 उड़ाने रद्द करनी पड़ी और 2,500 से ज्यादा उड़ाने विलंब से चली.
बाद में एफएए ने अपने अधिकारिक ट्वीट्र अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी कि वह एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए लगी हुई है. उसने बताया कि सभी चीजों को चेक करने के बाद थोड़ी देर में अपने सिस्टम को रीलोड किया जाएगा. उन्होंने माना कि उनके सर्वर की खराबी से पूरे देश में हवाई यात्रा और एयर सर्विस बुरी (US Flights Grounded) तरह प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़े-Pak Uranium Leak: लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पकड़ा गया पाकिस्तान से आया यूरेनियम का पैकेट
क्या है एयर मिशन सर्विस?
तो आपको बता दें अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक एयर मिशन सर्विस वह सर्विस है जो पायलट और अन्य एविएशन कर्मियों को एयर मिशन के दौरान सूचनाएं आदान प्रदान करने में मदद करती है. एयर मिशन सर्विस के काम नहीं करने का मतलब था कि एयर और ग्राउंड स्टॉफ आपस में संपर्क नहीं कर पा रहे हैं जिस वजह से हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित (US Flights Grounded) हो गये हैं और सैकड़ों उड़ाने देर से उड़ान भर पाई है.