लखनऊ : आज अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम शामिल हो रहे हैं.सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.बस लोगों को इंतजार है उस वक्त का जब पीएम मोदी दीपोत्सव की शुरूआत करेंगे.इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह से ही व्यस्त हैं. जाहिर तौर पर जब आयोध्या में खुद प्रधानमंत्री मोदी आने वाले हों तो राज्य के मुखिया के तौर मुख्यमंत्री योगी की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है कि पूरा कार्यक्रम ठीक ढंग से संपन्न हो जाए. इस दौरान किसी तरह का व्यवधान ना हो. तो कैसा है सीएम योगी का आज का व्यस्त दिन.वो कब कब कहां कहां होंगे. इसका पूरा ब्यौरा आपके सामने है.
12.15 बजे- प्रस्थान, लखनऊ से
12.45 बजे- आगमन, हेलीपैड, रामकथा पार्क,अयोध्या
12.50 बजे- प्रस्थान हेलीपैड से अयोध्या स्थलीय निरीक्षण करते हुए
1.50 बजे- आगमन, सरयू अतिथि गृह, अयोध्या
3.05 बजे- आगमन,रामकथा पार्क,अयोध्या
3.05 बजे से 3.10 तक- शोभायात्रा का अवलोकन
3.10 से 3.20 तक- श्रीराम सीता व लक्ष्मण के स्वरूपों का अवतरण, व भरत मिलाप
3.20 से 3.35 तक- श्रीराम दरबार के साथ रामकथा पार्क में मुख्य कार्यक्रम/श्रीराम जानकी का वंदन पूजन
3.35 बजे- प्रस्थान, रामकथा पार्क से
3.45 बजे- आगमन,हेलीपैड,साकेत डिग्री कॉलेज
3.45 से 4.20 तक- प्रधानमंत्री आगमन,स्वागत अभिनन्दन-साकेत डिग्री कॉलेज
4.25 बजे- प्रस्थान, साकेत डिग्री कॉलेज
4.30 बजे- आगमन, श्रीरामजन्मभूमि, अयोध्या
4.30 से 5.10 तक प्रधानमंत्री द्वारा श्रीरामजन्मभूमि में भगवान श्रीराम लला की पूजा अर्चना/श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का अवलोकन ,निरीक्षण
5.10 बजे- प्रस्थान,श्रीरामजन्मभूमि से
5.15 से 5.45 बजे तक- प्रधानमंत्री द्वारा श्रीराम राज्याभिषेक, श्रीरामकथा पार्क
5.45 बजे- आगमन,सरयू अतिथि गृह
6 बजे- आगमन,नया सरयू घाट
6 बजे से 6.10 तक- सरयू जी की आरती, नया घाट
6.15 बजे- आगमन, राम की पैड़ी, अयोध्या
6.15 से 6.55 तक- दीपोत्सव कार्यक्रम
7 बजे से 7.15 तक- ग्रीन एंड डिजिटल फायरवर्क्स का अवलोकन- नया सरयू घाट
7.20 बजे- प्रस्थान, नया सरयू घाट
7.30 बजे -आगमन हवाई पट्टी, अयोध्या
7.30 से 7.35 बजे तक- प्रधानमंत्री की विदाई