Tuesday, January 13, 2026

Tejashwi Yadav ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा “मोदी जी झूठ बोलने के होल सेलर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं”

संवाददाता अजय धारी सिंह, मधुबनी : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने मधुबनी के झंझारपुर में पूर्व सांसद प्रो० रामदेव भंडारी के प्रतिमा का अनावरण एक निजी कार्यक्रम में किया.अनावरण कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव जम कर बरसे.उन्होंने बीजेपी और राम मंदिर का नाम लिए बगैर कहा कि कहते हैं मंदिर बनवाए, भगवा ले आए, भगवा हम लोग का नहीं है क्या? भगवा भाजपा वालों का नहीं है. देश के तिरंगा में भगवा है? मोदी जी बनावटी आदमी हैं? वे झूठ बोलने के होल सेलर, झूठ बोलने के डिस्टीब्यूटर हैं.

Tejashwi Yadav ने बीजेपी को घेरा

पैरवा कट जाई त हॉस्पिटल जाइवा की मंदिर?यह बात बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मधुबनी के झंझारपुर में कही.डिप्टी सीएम झंझारपुर चौक के निकट पूर्व सांसद प्रो० रामदेव भंडारी के प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित किया. तेजवी यादव ने स्वर्गीय प्रो. रामदेव भंडारी की सराहना करते हुए उनके सामाजिक और राजनीतिक जीवन को सराहा. तेजस्वी यादव ने बीजेपी और राम मंदिर का नाम लिए बगैर कहा कि कहते हैं मंदिर बनवाए, भगवा ले आए, भगवा हमलोग का नहीं है क्या? भगवा भाजपा वालों का नहीं है देश के तिरंगा में भगवा है?

संविधान को बदलने और तोड़ने की साजिश की जा रही

कार्यक्रम के शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर और राजद नेताओं द्वारा स्वागत करने से हुई. तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी बनावटी आदमी हैं? वे झूठ बोलने के होलसेलर, झूठ बोलने के डिस्टीब्यूटर हैं. नॉर्थ ईस्ट में चीन घुसता जा रहा है और ये कुछ नहीं कर रहे हैं. मोदी जी बोले थे कि हम हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. हम नौकरी दे रहे हैं और ये ईडी और सीबीआई को भेज रहे हैं.हम बचपन से इन सब चीजों को देख रहे हैं. “सच को आंच नहीं”, हम लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे.संविधान को बदलने तोड़ने की साजिश की जा रही है. जब इस सबके बारे में बोलते हैं तो ईडी, इनकम टैक्स लगा दिया जाता है. इधर चीन कब्जा करते जा रहा है और ये कुछ बोलते नही हैं.उन्होंने रेल, सेल, भेल सबको बेच दिया. तेजस्वी यादव ने मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली.

Latest news

Related news