Saturday, November 9, 2024

Paramilitary Forces से स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अधिकारियों और जवानों की संख्‍या तेजी से बढ़ी

नई दिल्‍ली. अर्धसैनिक बलों Paramilitary Forces से स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अधिकारियों और जवानों की संख्‍या तेजी से बढ़ती जा रही है. रिकॉर्ड के मुताबिक सालों में करीब 47 हजार जवान अर्धसैनिक बलों से सेवानिवृत्ति ले चुके हैं. यह आंकड़ा 2019 से 2023 के बीच का है. सबसे अधिक स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले जवानों की संख्‍या BSF से है.जहां बीते 5 सालों में 21860 सुरक्षाकर्मी स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं.

Paramilitary Forces के अलावा इन रैंक पर भी हुई स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति

स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वालों में इंस्‍पेक्‍टर से लेकर कॉन्‍सटेबल तक हर रैंक के जवान और अधिकारी शामिल हैं.सुरक्षा बलों का कहना है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सीएपीएफ और असम राइफल में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के मामलों की संख्या साल-दर-साल बदलती रहती है.स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को लेकर अब तक जो वजहें सामने आई हैं, उसमें ज्‍यादातर व्यक्तिगत और घरेलू कारण हैं.

सरकार ने क्या किये बदलाव ?

सुरक्षाबलों में प्रमोशन को लेकर जवानों से लेकर इंस्‍पेक्‍टर रैंक के अधिकारियों में खासा रोष था. इस स्थिति को सुधारने के लिए सभी सुरक्षाबलों में समय पर कैडर समीक्षा शुरू की गई है, जिससे सभी बल सदस्‍यों को समय पर प्रमोशन मिल सके.
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की दूसरी सबसे बड़ी वजह रही है अधिकारियों और जवानों की पोस्टिंग. सभी जवानों की सभी क्षेत्रों में समान पोस्टिंग हो, इसके लिए जवानों के सर्विस को जोन के अनुसार बराबर बांटा है. यह सुनिश्‍चित किया जा रहा है कि यदि हार्ड जोन, हेडक्‍वार्टर सहित दूसरे जोन में सभी जवानों को समान रूप से कार्य करने का अवसर मिले. इसके अलावा, सर्विस के आखिरी दो सालों में होम जोन में पोस्टिंग का प्रावधान भी किया गया है.

10 साल के अंतराल में तीन बार फाइनेंशियल अपग्रेडेशन का भी प्रावधान

सभी जवानों को 10-10 साल के अंतराल में तीन बार फाइनेंशियल अपग्रेशन का भी प्रावधान किया गया है. इसके अलावा, सभी फील्‍ड फार्मेशन में बेहतर बुनियादी ढ़ांचा भी सुनिश्चित किया जा रहा है. सभी वरिष्‍ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ब्रीफिंग-डीब्रीफिंग, रोल कॉल, सैनिक सम्मेलन के दौरान अधिनस्थों से समस्‍याओं को संवेदनशीलता और मानवीय पक्ष को ध्‍यान में रखते हुए सुलझाएं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news