Tuesday, September 26, 2023

‘बिहार में जंगल राज नहीं नीतीश कुमार का गुंडा राज है’,गिरिराज के बयान पर नीतीश कुमार का पलटवार

पटना: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को हुए गोलीकांड पर बीजेपी ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि बिहार में अब जंगल राज नहीं नीतीश कुमार का गुंडा राज है, जहां हर गुंडा राजा बन गया है. बीजेपी के आरोपों पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने बेगूसराय की घटना को साजिश बताया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में किसी ने साजिश की है. उनका साफ तौर पर कहना है कि ”बेगूसराय में किसी ने जानबूझकर यह किया है. लगता है कोई साजिश हुई है. अतिपिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाया गया. हमने अधिकारियों को कह दिया है कि एक-एक चीज पर नजर रखें. मैं तो कह ही रहा हूं एक बार हो गया तो समझ लीजिए कि कहीं भी कुछ भी हो सकता है.”

बेगूसराय गोलीकांड में 7 सस्पेंड, 5 से पूछताछ

इस बीच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में कई टीम रेड कर रही है. वहीं बेगूसराय गोलीकांड मामले में बड़ी पहल की गयी है. BSAP की 3 कंपनी, STF की 1 यूनिट को तैनात किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इनकी तैनाती की है. दूसरी तरफ इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने मोबाइल टीम के 7 प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ-साथ पुलिस ने पूछताछ के लिए 5 लोगों को हिरासत में लिया है.

Latest news

Related news