पटना : पूर्णिया में गठबंधन की रैली थी. इस रैली में नीतीश कुमार,तेजस्वी समेत गठबंधन के तमाम नेता शामिल हुए.रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि अब बीजेपी मांझी जी के पीछे लगी हुई है.बीजेपी किसी तरह मांझी जी को अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती है.
हर हाल में साथ रहूंगा
नीतीश कुमार द्वारा यह कहे जाने पर कि बीजेपी मांझी जी के पीछे लगी हुई है.आज पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है. जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश जी भ्रम नही पालें. क्योंकि वो हर हाल में नीतीश जी के साथ रहेेंगे. परिस्थिति कैसी भी हो वो साथ नहीं छोड़ेंगे.