Thursday, January 22, 2026

MS Dhoni की आईसीसी हॉल ऑफ फेम में हुई एंट्री,धोनी बोले मेरे लिए सम्मान की बात

MS Dhoni लंदन. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के साथ वर्ष 2025 के लिए आइसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया है.

MS Dhoni भारत के 11 वें खिलाडी है, जिन्हें  ICC Hall of Fame में मिली है जगह

धोनी आइसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह पाने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर होंगे. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 विश्व, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्राफी जीती थी.

आइसीसी की ओर से कहा गया,”दबाव में अपने शांत स्वभाव और बेजोड़ रणनीतिक कौशल के लिए मशहूर, साथ ही छोटे प्रारूपों में एक अग्रणी खिलाड़ी धोनी की खेल के सबसे महान फिनिशर, नेतृत्वकर्ता और विकेटकीपर के रूप में विरासत को आइसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल करके सम्मानित किया गया है.

धोनी ने कहा कि आइसीसी हाल आफ फेम में शामिल होना सम्मान की बात है जो दुनिया भर के विभिन्न पीढि़यों के क्रिकेटरों के योगदान को मान्यता देता है..ऐसे सर्वकालिक महान खिलाडि़यों के साथ आपका नाम याद किया जाना एक अद्भुत एहसास है. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.

आइसीसी हॉल ऑफ फेम में भारतीय सुनील गावस्कर, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदलुकर, वीनू मांकड, डायना एडुल्जी, वीरेंद्र सहवाग, नीतू डेविड के नाम शामिल हैं.

ICC Cricket Hall of Fame में ने 2009 में इस ससकी शुरुआत की थी जिसमें क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों के नाम शामिल हैं. 2025 तक कुल 122 खिलाड़ी इस सूची में शामिल हो चुके हैं. 

2025 में इस लिस्ट में शामिल होने वाले खिलाडियों के नाम 

महेंद्र सिंह धोनी (भारत) – पूर्व भारतीय कप्तान, जिन्होंने तीन ICC खिताब (2007 T20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीते.

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) – शानदार बल्लेबाज, जिन्हें उनकी तकनीक और शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है.
ग्राहम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) – दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और शानदार सलामी बल्लेबाज.
डैनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड) – शानदार स्पिनर और ऑलराउंडर.
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) – दो बार के विश्व कप विजेता और आक्रामक सलामी बल्लेबाज।
सना मीर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेटर और कप्तान।

सारा टेलर (इंग्लैंड) – इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज.

Latest news

Related news