Thursday, December 12, 2024

Madhya Pradesh Election 2023 :कांग्रेस को समाजवादियों की ज़रुरत नहीं -अखिलेश यादव

Madhya Pradesh Election 2023 : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनावों के बीच दावा किया कि कांग्रेस चाहती है कि समाजवादी विचारधारा खत्म हो जाये, लेकिन उनकी पार्टी का संकल्प इसे और अधिक फैलाने का है. अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड क्षेत्र के निवाड़ी जिले में ओरछा में रामराजा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही. अखिलेश यादव पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में चुनावों प्रचार करने में व्यस्त हैं. आपको बता दें, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं.

Madhya Pradesh Election 2023
Madhya Pradesh Election 2023

कांग्रेस को समाजवादियों की ज़रुरत नहीं-अखिलेश यादव

गठबंधन की बात को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम राजनीति में हैं क्योंकि हमारी विचारधारा उनसे अलग है. कुछ परिस्थितियों के कारण हम कांग्रेस के साथ थे लेकिन कांग्रेसियों को एहसास हुआ कि समाजवादियों की कोई जरूरत नहीं है, इसलिए हमें लौटा दिया गया. हम समाजवादी अपनी ही पार्टी को खत्म नहीं कर सकते. समाजवादी विचारधारा को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने आगे बढ़ाया था, जिसके लिए राम मनोहर लोहिया ने नेहरू के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने कहा. हमारा संकल्प इस विचारधारा को और अधिक फैलाने का है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर एसपी और कांग्रेस में मतभेद हो गया था.

कांग्रेस बीजेपी से अलग सरकार चाहती है एमपी की जनता

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का हिस्सा होने के बावजूद दोनों दल मध्य प्रदेश में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस और बीजेपी से परे बदलाव चाहती है. अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में एसपी के लिए गुंजाइश है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को चुनाव होंगे.

ये भी पढ़ें- Aligarh Muslim University: विश्वविद्यालय के होस्टल से पकड़े गए दो आतंक के…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news