बिहार :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने जातिगत जनगणना के निष्कर्षों के आधार पर कई बड़ी घोषणाएँ कीं है. गरीब परिवारों Poor Family को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही .
Poor Family को 2 लाख की आर्थिक मदद
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गरीब परिवारों Poor Family को आर्थिक सहायता देने के लिए एक योजना बनाई जाएगी.इसके तहत प्रत्येक परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. यह सहायता राशि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लोगों को प्रदान की जाएगी.आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा.

Nitish Kumar ने बढ़ाई आरक्षण की सीमा
बिहार सरकार का दावा है कि आरक्षण की सीमा बढ़ाने से आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लोगों को अधिक लाभ मिलेगा.सीएम ने कहा कि बिहार जातिगत जनगणना एक महत्वपूर्ण पहल है. इस जनगणना से लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का बेहतर पता चलेगा. सरकार इस जनगणना के आधार पर नए नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करेगी. गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ परिवारों को जमीन खरीदने और घर बनाने के लिए भी 40-40 हजार की मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में ये खर्च किया जाएगा, जिसमें 40-50 हजार करोड़ का खर्च आएगा.उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देती है, तो ये काम जल्दी भी हो जाएगा.ये तो रही योजना की बात पर बिहार सदन में ही अपने भाषण के कारण नितीश विपक्ष के निशाने पर है.