Tuesday, January 27, 2026

Dev Deepawali पर 12 लाख दीपों से सजेगी Kashi….CM योगी नमो घाट पर जलाएंगे पहला दीप

काशी: देव दीपावली के मौके पर देव भूमि काशी Kashi को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यह नज़ारा बेहद भव्य और खास होने वाला है. इस मौके पर भक्तों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है . देव दीपावली के पावन अवसर को भव्य रूप देने के लिए 12 लाख दीपों से Kashi के घाटों को रोशन किया जाएगा. इनमें से एक लाख दीप गाय के गोबर के बने होंगे. देव दीपावली पर 8 से 10 लाख भक्तो की आने की संभावना है. Kashi के इस खूबसूरत नज़ारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में देश और विदेशों से मेहमान आते हैं. पूरा शहर शानदार तरीके से सजाया गया .

Dev Deepawali Kashi
Dev Deepawali Kashi

Kashi में घाटों पर CM योगी जलाएंगे पहला दीप 

योगी सरकार देव दीपावली को भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से काशी के घाटों को रोशन करेगी. देव दीपावली पर हो रहे इस कार्यकर्म में CM योगी आदित्यनाथ नमो घाट पर पहला दीप जलाएंगे, सीएम शाम 4 बजे नमो घाट पर जाएंगे. इस मौके पर 70 देश के राजदूत और विदेशी प्रतिनिधियों का भी स्वागत करेंगे. इसके बाद मोटरबोट के जरिए चेत सिंह घाट पर लेजर शो देखने के बाद वापसी में काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार चलने वाले प्रोजेक्शन शो को देखेंगे.

CM Yogi adityanath at Kashi Ghat
CM Yogi adityanath at Kashi Ghat

दीपों के साथ लेजर शो से सजेंगे काशी के घाट

सीएम दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक काशी में आज देव दीपावली के अवसर जमकर आतिशाबाजी की जाएगी और म्यूजिक के साथ शानदार लेजर शो की तैयारियां की गई हैं. गंगा घाट पर अर्धचंद्राकार आकार में लाइट्स से सजाया गया है. यहां आने वाले टूरिस्ट आज आतिशबाजी, लेजर शो का आनंद उठा सकेंगे. दीपवाली के 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा पर देवताओं की दीपवाली होती है, ऐसी मान्यता है इस त्योहार को मनाने के लिए स्वयं देवता स्वर्ग से कशी के पावन घाटों पर आते हैं.

DEV Deepawali Ghat
DEV Deepawali Ghat

दीपोत्सव पर सुरक्षा के खास इंतजाम  

इतने बड़े महोत्सव के बीच सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए है. ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. जिले की सीमा पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है. घाटों पर वॉच टॉवर से निगरानी रखी जा रही है. जल पुलिस के जवान गंगा में तैनात रहेंगे. पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए अस्पतालों में बेड रिज़र्व कर चिकित्सकों की टीम को अलर्ट रखा गया है. गंगा में फ्लोटिंग डिवाइडर बनाए जाएंगे. ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग सुनिश्चित कर दिया गया है.

Latest news

Related news