पटना: राजधानी पटना में नए साल में एक बहुत बड़ा ट्रेन हादसा Train accident टल गया.ज्यादा ठंड की वजह से 1 जनवरी सोमवार की सुबह खुसरूपुर अप मेन लाइन की पटरी टूट गई. इस बीच फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन टूटी पटरी पर सुबह चार बजकर पांच मिनट पर तेजी से गुजर गई. ट्रेन के निकलने के दौरान असामान्य आवाज ने रेल कर्मियों को चौंका दिया. ट्रेन के जाने के बाद जब रेलकर्मी मौके पर पहुंचे तो टूटी पटरी देखकर दंग रह गए.
Train accident : टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना तत्काल रेल मंडल दानापुर के कंट्रोल को दी गई.जानकारी मिलते ही फतुहा से पीडब्लूआई की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पटरी को ठीक किया.घटना के बाद दूसरी दो ट्रेन को अप लूप लाइन से निकाला गया.सुबह में यहां रुकने वाली सभी एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित लाइन से ही गुजरी.पटरी की मरम्मत कार्य के बाद गतिसीमा नियंत्रित कर परिचालन को बहाल कराया गया.
सर्दियों में टूट जाती हैं पटरियां
रेल प्रशासन ने बताया कि पटना के खुसरूपुर रेलवे प्लेटफार्म के नजदीक पटरी के क्रैक होने की सूचना रेलवे के किसी कर्मी को नहीं थी. इसी क्रम में फरक्का से दिल्ली जाने वाली गाड़ी सुबह 4:05 बजे क्रैक हुए पटरी से ही गुजर गई. अक्सर ठंड के दिनों में ऐसा होता है कि रेलवे की पटरी में कभी-कभी क्रैक हो जाने की संभावना बनी रहती है.पटरी को ठीक कर परिचालन को बहाल कर दिया गया है.कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.