Wednesday, July 2, 2025

Dengue Case – साल के अंत में भी डेंगू नहीं छोड़ रहा पीछा, दिल्ली में हालत चिंताजनक ….

- Advertisement -

सर्दी शुरू होने के बावजूद दिल्ली में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक हफ़्ते में ही चौंका देने वाले आकड़े सामने आये हैं. एक हफ्ते में सिर्फ राजधानी दिल्ली से ढाई सौ से ज़्यादा केस सामने आये हैं. वहीँ अगर बात पूरे साल की करें तो इस पूरे साल में 4 हज़ार से ज़्यादा डेंगू केस रिपोर्ट हुए थे . ये डराने वाली बात है की इस बार साल के अंत में भी डेंगू डेल्हीवासियों का पीछा नहीं छोड़ रहा है .

कम रहा इस साल मौत का आकड़ा

बीते एक हफ़्ते के दौरान सिर्फ दिल्ली से 257 डेंगू के मामले सामने आये हैं. वहीँ पूरे साल में अबतक 4114 डेंगू केस सामने आये थे. हालाँकि इस बार मौत का आकड़ा काफी कम रहा. इस पूरे साल में डेंगू से अबतक 5 मरीज़ों की मौत आकड़ा सामने आया है .

ये भी पढ़ें – Pathan Controversy: संसद में उठा फिल्म पठान का मुद्दा, सांसद दानिश अली ने भरी…

मलेरिया और चिकनगुनिया भी नहीं छोड़ रहा पीछा

वहीँ डेंगू के साथ मलेरया के 251 केस रिपोर्ट हुए हैं, बीते एक हफ़्ते के दौरान ही सामने 10 केस मलेरिया के सामने आये हैं. बीते एक हफ़्ते के दौरान चिकनगुनिया की अगर बात की जाए तो चिकनगुनिया का एक केस रिपोर्ट हुआ है, इस पूरे साल अब तक चिकनगुनिया के 45 मामले सामने आए हैं.

 

ये भी पढ़ें – राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों में छाया घना कोहरा, सड़क हादसों से लेकर ट्रेनें भी लेट…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news