Monday, December 23, 2024

Bihar Education Department ने Christmas Day की छुट्टियां की रद्द, अगले आदेश तक अवकाश लेने पर लगाई रोक

पटना: बिहार शिक्षा विभाग Bihar Education Department ने छुट्टी को लेकर एक बार फिर नया आदेश जारी किया. क्रिसमस से पहले शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया पत्र में कहा गया है कि अगले आदेश तक सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द रहेगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से द्वितीय चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसकी वजह बीपीएससी द्वारा आयोजित दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का काउंसलिंग बताया जा रहा है. काउंसलिंग की तारीख फाइनल कर दिया है.

Bihar Education Department क्रिसमस से पहले छुट्टियां रद्द

इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है.इस आदेश में 25 दिसंबर से अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द करने का आदेश जारी किया गया है.क्रिसमस से पहले शिक्षा विभाग की ओर से जारी किये गए पत्र में कहा गया है कि अगले आदेश तक सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द रहेगी.माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है.ऐसे में सभी को अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करनी है.विभाग ने काउंसलिंग की तारीख फाइनल कर दिया है.

मुख्यालय से अनुमति प्राप्त के बाद मिलेगी छुट्टी

विभाग का कहना है कि ऐसी स्थिति में कार्य की महत्ता को देखते हुए राज्य के शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों के अवकाश दिनांक 25 दिसंबर 2023 से अगले आदेश तक रद्द की जाती है, बहुत जरूरी होने पर मुख्यालय से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही छुट्टी दिया जाएगा. विद्यालयों में पदस्थापित विद्यालय अध्यापकों की संख्या बल की जांच और इससे संबंधित डेटा की जांच के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया जाता है कि तारीख 24 दिसंबर 2023 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों की बैठक कर कार्य को पूरा करना है.इससे पहले भी शिक्षा विभाग में छुट्टी की कटौती का फैसला केके पाठक की तरफ से लिया गया था.जिसका विरोध की स्तरों पर हुआ था और अब काउंसलिंग के नाम पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news