Friday, October 17, 2025

आफताब, श्रद्धा और लाश के 35 टुकड़े, कुछ ऐसा था इस खूनी प्रेम कहानी का सच !

- Advertisement -

पहले दोस्ती, फिर प्यार लेकिन शादी की बात पर तकरार और आखिर में मौत का ऐसा खूनी खेल, जिसने आज पूरे देश को हिलाकर रख दिया. ये कहानी है आफताब अमीन और श्रद्धा की जो आखिरकार एक घिनौने अपराध में तब्दील हो गई. दुनिया की हर ख़ुशी देने का वादा करने वाला आशिक़ अपनी ही प्रेमिका को कई टुकड़ों में काटने वाला दरिंदा बन गया क्या है.
प्रेमिका को टुकड़ों मे काटने वाला आशिक गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है.महरौली थाने की पुलिस ने करीब छह महीने पहले हुई हत्या के मामले को सुलझा दिया है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसका नाम आफताब अमीन है. आफताब और श्रद्धा नाम की लड़की की दोस्ती मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम के दौरान हुई थी.
वो दोनों मुम्बई में एक मल्टीनेशनल कम्पनी के कॉल सेंटर में काम करते थे. दोनों की दोस्ती मोहब्बत में बदल गई. दोनों ने साथ-साथ जिंदगी बिताने की कसमें खायी,लेकिन दोनों के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. इसलिए दोनों ने मुंबई छोड़कर दिल्ली में रहना शुरू कर दिया. लड़की अपने आशिक से शादी की जिद करती थी. लड़का हमेशा उसे बहला देता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े होने लगे और अचानक एक दिन लड़की कहीं गायब हो गई. 6 महीने तक खोजबीन के बाद जब मामले का खुलासा हुआ तो सनसनी फ़ैल गई. पता चला कि श्रद्धा के प्रेमी आफताब अमीन ने उसके 30 से ज्यादा छोटे छोटे टुकड़े कर फ्रिज में छिपाकर रखा था . जिसे वो हर रोज़ रात के अँधेरे में ठिकाने लगाने के काम किया करता था .

पिता ने लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया
मामला तब सामने आया जब महाराष्ट्र के पालघर जिले में रहने वाले 59 साल के विकास मदान वाकर दिल्ली के महरौली थाने पहुंचे और अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई. उनका इल्जाम था कि आफताब अमीन पूनावाला नामक एक लड़के ने उनकी लड़की को अगवा किया है. वो शादी का झांसा देकर उनकी बेटी श्रद्धा वाकर को अगवा कर मुम्बई से दिल्ली लेकर आया था.


पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मामले की तहकीकात शुरू की गई. पुलिस ने आरोपी लड़के का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाया. पुलिस को आरोपी लड़के की लोकेशन पता चल गई. पूछताछ के बाद पूरे मामले की खुलासा हुआ और आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी पूनावाला ने जो कहानी पुलिस के सामने कहा वो बेहद चौंकाने वाला था. उसने बताया कि वो अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर का कत्ल कर चुका है.उसने ना केवल उसका मर्डर किया बल्कि उसकी लाश को टुकड़े ट्कड़े कर ठिकाने लगा चुका है .


आफताब ने बताया कि वो कई दिनों तक उन टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंकता रहा. इस तरह उसने अपनी महबूबा के जिस्म को टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाया.पुलिस के मुताबिक आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शरीर को ठिकाने लगाने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था, उसने लाश के तमाम टुकड़े उसमें रख दिए थे. वो रोज रात को 2 बजे फ्लैट से निकलता था और एक लाश का टुकड़ा जंगल में फेंक आता था. पुलिस की मानें तो उसने तकरीबन 16 दिन तक ऐसे ही लाश टुकड़े फेंके थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news