Sunday, December 22, 2024

Tomato:10वीं फेल किसान को टमाटर ने बनाया करोड़पति, एक महीने में कमाया 1.8 करोड़

हैदराबाद   तेलंगाना में रहने वाले किसान ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जो काम उसने मजबूरी में शुरु किया था,वही काम उसकी किस्मत बदल देगा. हैदराबाद में रहने वाले बी महिपाल रेड्डी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

बी महिपाल रेड्डी ने दसवीं में फेल हो जाने के बाद पढ़ाई छोड़ दी उसे पढ़ाई मुश्किल लगती थी . कोई और काम नहीं था इसलिए पढ़ाई छोड़कर मजबूरी में खेती बाड़ी करने की सोची. फेल होने के कारण  स्कूल छोड़ने के बाद खेती की तरफ बढ़ा. लेकिन खेती का काम शुरु करते ही उसे पता चल गया कि खेती जितनी आसान वो सोचकर आया था, उतनी आसान नहीं थी. खेती पढ़ाई से भी ज्यादा मुश्किल काम थी,लेकिन कोई दूसरा चारा नहीं था इसलिए खेती में ही जुट गया. खेती में जितनी लागत लगाता उतनी भी वापस नहीं आती थी लेकिन इस साल उसकी लॉटरी लग गई.

 टमाटर के दाम में बढ़ोतरी ने बदली किस्मत

अचानक बड़े शहरों में टमाटर के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण महिपाल रेड्डी की किस्मत खुल गई और केवल एक महीने 15 जून से लेकर अब तक में उसने टमाटर बेच कर 1 करोड़ 80 लाख रुपये बन लिये हैं.

महिपाल का कहना है कि साल मैंने 8 एकड़ में टमाटर की फसल लगाई. 15 अप्रैल से इस साल खेती शुरु किया और मेरा टमाटर हैदराबाद सहित अन्य शहरों में  100 रुपये तक बिका . महिपाल को उम्मीद है कि इस साल सीजन खत्म होने तक वो कम से कम अपनी आमदनी 2 करोड़ तक बना लेगा. महिपाल का कहना है कि अभी भी मेरे खेतों में लगभग 40 प्रतिशत टमाटर मौजूद है.

खेती सही तरीके से की जाये तो फायद संभव है – बी महिपाल , किसान

महिपाल के पास लगभग 100 एकड़ जमीन है लेकिन वो अभी तक केवल 40 एकड़ में ही खेती कर पाता है.40 साल के बी महिपाल का मानना है कि अगर किसान प्रति एकड़ टमाटर की फसल में 2 लाख रुपये की लागत लगाता है तो उसे साधारण मौसम में भी फसल से अच्छी कमाई हो सकती है. रेड्डी ने कहा कि इस साल उन्होंने लगभग 7,000 पेटी टमाटर बेचे हैं. हर पेटी में 25 किलो टमाटर मौजूद था. अब महिपाल रेड्डी का कहना है कि वो ड्रोन के जरिये अपने फसलों पर छिड़काव करने का प्लान बना रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news