Sunday, March 9, 2025

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

 Ind NZ Final :  नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार यानि आज चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. रविंद्र  रचिन ने पारी की शुरुआत की है.  न्यूजीलैंड ने स जीता और पहले बल्लेबाजी के फैसले के साथ मैदान में उतर आये हैं.  पूर्व कप्तान विराट कोहली चोटिल है लेकिन मौच खेलने उतरे हैं. आज के मुकाबले में भारत की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है .

New Zealand Bating
New Zealand Bating

 Ind NZ Final  में भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत की टीम बिना किसी बदलाव के रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान में उतरी है.

भारत प्लेइंग 11 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड प्लेइंग 11

विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के, नाथन स्मिथ

 कोहली के घुटने पर लगी चोट
रिपोर्ट में बताया गया कि अभ्यास सत्र के दौरान किंग कोहली के घुटने पर गेंद लगी, जिससे वह दर्द से कराह उठे. इसके बाद भारतीय टीम को कुछ देर के लिए अपनी प्रैक्टिस रोकनी पड़ी थी. गेंद लगने के तुरंत बाद भारतीय टीम के फिजियो ने मैदान पर पहुंचकर उनका इलाज किया, स्प्रे लगाया और पट्टी बांधी. लेकिन चोट के बावजूद विराट कोहली मैदान में उतरे हैं.

लेग स्पिन की परेशानी से पार पा चुके कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पर्थ टेस्ट में शतक के बाद लगातार रनों के लिए जूझ रहे विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी पुरानी फॉर्म को हासिल करते हुए लेग स्पिन के खिलाफ आ रही दिक्कतों पर भी पार लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की पारी के दौरान विराट एक बार फिर नई ऊंचाइयां छूने को आतुर दिख रहे हैं।

अच्छी लय में दिख रहे पूर्व कप्तान
कोहली इस चैंपियंस ट्रॉफी में लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन, पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100, न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारियां खेली हैं। फाइनल में भारत को फिर अपने इस स्टार बल्लेबाज से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। मिचेल सैंटनर की अगुआई में कोहली को एक बार फिर कीवी टीम के स्पिनरों का सामना करना होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news