हिसार (हरियाणा)
हिसार टिक टाक स्टार व बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की बहन रुकेश ने कहा कि 2024 में आदमपुर से चुनाव लडेगी. सोनाली फोगाट की मौत के बाद महापंचायत में सोनाली फोगाट की राजनीतिक विरासत को आगे जाने की जिम्मेदारी उनकी बहन रुकेश को सौंपी गई थी. अब सोनाली फोगाट की बहन रुकेश चुनाव लड़ने तैयारी मे जुट गई है.
सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में दो आरोपी जेल में हैं और मामले में अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी. अभी सोनाली फोगाट का इलैक्ट्रॉनिक लाकर खुलना बाकी है, सीबीआई लॉकर को खुलवाना चाहती है. सोनाली के परिजनो ने कहा कि लॉकर खुले तो उनकी मौजूदगी में खुलना चाहिए.
रुकेश चुनाव की तैयारी में जुटी
इस बीच सोनाली फोगाट की बहन रुकेश आदमपुर में कार्यकर्ताओं से मिलकर अपने लिए ग्राउंड तैयारी करने में जुटी है . वो लगातार लोगों से मिलकर उनके मुद्दे उठा रही है. रुकेश ने किसानों के मुद्दे को उठाते हुए सरकार से उसे पूरा करने की मांग की.
फिलहाल ये तय नही है कि सोनाली फोगाट की बहन रुकेश किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी. सोनाली फोगाट बीजेपी से आदमपुर की प्रतिनिधि थी, लेकिन अब यहां से बीजेपी में शामिल होनेवाले नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई विधायक हैं.
सोनाली फोगाट हत्या मामला
टिकटॉक स्टार के नाम से मशहूर और बीजेपी की नेता रही सोनाल फोगाट की पिछले साल 22 अगस्त को ड्रग के ओवर डोज की वजह से मौत हो गई थी. आरोप है कि फोगाट को उसके ड्रिंक में अधिक नशीला पदार्थ दिया गया था जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई. साजिश का आरोप सोनाली फोगाट के उसके पीए औऱ सहयोगी का हाथ था.
आपको बता दे कि सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सुधीर सागवान और सुखविद्र आरोपी हैं और दोनो जेल में बंद है. मामले की सुनवाई अदलत में चल रही है. सुखविद्र की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. सीबीआई ने 500 से अधिक पेज की चार्जशीट पेश की है.