दिल्ली :देश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले तिहाड़ जेल में पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रतिबंधित चीजें जैसे मोबाइल फोन, छोटे मोटे हथियार, चाकू वगेरह मिलने की खबरें आ रही थी. इसी संदर्भ में बुधवार देर रात जेल प्रशासन ने जेल के अंदर सर्च अभियान चलाया.जैसी की आशंका थी, कई बैरकों से मोबाइल फोन के साथ साथ चाकू जैसे हथियार भी मिले.
जेल नंबर तीन में चला सर्च अभियान
सर्च अभियान जेल नंबर 3 में किया गया. इस दौरान बैरकों में कई मोबाइल फोन, चाकू, नशे की चीजें और तार बरामद हुए हैं जो कैदियों ने अपने पास छिपाकर रखे थे. तिहाड़ जेल प्रशासन की टीम कैदियों से पूछताछ कर रही है कि इतनी सख्त चेकिंग के बावजूद उनके पास मोबाइल फोन और चाकू कैसे और किसकी मदद से पहुंचे क्योंकि आमतौर पर इस तरह के सामान को कैदियो तक पहुंचाने में जेल प्रशासन के अंदर के लोगों की ही मिली भगत होती है. इससे पहले भी तिहाड़ प्रशासन कई बार ऐसा सर्च अभियान चला चुका है. और पहले भी कई कैदियों के पास से मोबाइल फोन बरामद हुए हैं