दिल्ली : देश की अत्यधिक सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) की हत्या के बाद बदइंतजामी को लेकर आलोचना झेल रहा तिहाड़ प्रशासन (Tihar Jail) अब पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है .सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता करने के लिए अलग हाई लेवल अरेंजमेंट्स किये जा रहे हैं.
जेल के अंदर QRT तैनात
तिहाड़ प्रशासन (Tihar Jail) ने जेल के अंदर होने वाली किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए हाईरिस्क वार्ड समेत बाकी के जेलों में क्यूआरटी (quick response team) को तैनात किया गया है. इसे तैनात करने का मकसद है कि अगर जेल के अंदर किसी तरह की झड़प या कोई और घटना होती है तो उसपर तत्काल कंट्रोल किया जा सके. तिहाड़ जेल के डीआईजी राजीव सिंह परिहार के मुताबिक ‘ये टीम एन्टी रायट इक्विपमेंट यानी दंगा रोधी उपकरणों से लैस है. इनके पास कोई खतरनाक हथियार नहीं है, क्योंकि जेल मैन्युअल के तहत जेल में खतरनाक हथियारों के साथ तैनाती की मनाही है.अगर कोई कैदी किसी तरह का उपद्रव या हमला करता है तो ये टीमें तुरंत उस पर काबू करने का काम करेंगी व अन्य जेल स्टाफ को अलर्ट करेंगी.’
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार आलोचना झेल रहे तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल के अंदर बनाया QRT . ये टीम जेल के अंदर किसी भी परिहार्य परिस्थिति से निबटने में सक्षम होगी.#tiharjail #politicalnews #HindiNews #LatestNews #NewsUpdates pic.twitter.com/obix0tHAS2
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 19, 2023
जेल नंबर 8 और 9 में बर्ड नेट जाल
जेल प्रशासन की एक बड़ी संमस्या है कि यहां बाहर से कई चीजें जेल (Tihar Jail) के अंदर आती हैं. जिसे अपराधी दूसरे अपराधों के लिए इस्तेमाल करते हैं. जैसे मोबाइल फोन और अन्य तरह के इलेक्टोनिक सामान, हथियार आदि.इसे रोकने के लिए तिहाड़ प्रसाशन ने तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में बर्ड नेट जाल लगाया है ताकि कोई बाहर से गैंगस्टर्स तक मोबाइल या कोई दूसरा हथियार न फेंक सके. रोहिणी (Rohini Jail) और मंडोली जेल (Mandoli Jail) में भी बर्ड नेट जाल लगाए जा रहे है.
जेल के अंदर बाहर से आने वाले सामानों पर रोक लगाने के लिए जेल नंबर 8 और 9 में बर्ड नेट जाल लगाया गया#TrendingNews #Trending #HindiNews #NewsUpdates #LatestNews pic.twitter.com/mrhT62b5vW
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 19, 2023
कुख्यात गैंगस्टर्स को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी
गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) की हत्या के बाद तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन ने सरकार के पास एक प्रपोजल भेजा है जिसमें कहा गया है कि अलग अलग कुख्यात गैंगस्टर्स को दूसरे राज्यो में शिफ्ट किया जाए,जिससे गैंगस्टर की जड़ें कमजोर होंगी.
ये भी पढ़े:-
Anand Mohan: आनंद मोहन की रिहाई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को…
कुख्तात गैंगस्टर औऱ उसके साथियों की पहचान
टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) की हत्या के बाद से तिहाड़ जेल प्रशासन किसी भी तरह से अपनी हाइ सिक्योरिटी जेल की पहचान को कायम रखने के लिए परेशान है.सूत्रों के मुताबिक अब जेल में उन तमाम बदमाशों की पहचान की जा रही जो किसी न किसी गैंग से जुड़े है. ऐसे बदमाशों को अब अलग अलग जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी है. तिहाड़ जेल अब इन गैंगस्टर के नेक्सस को तोड़ने को कोशिश में जुटा है.
जेल में बढ़ेंगे CCTV कैमरे
अपराधों को नियत्रण करने और अपराधियों के कानून का खौफ कायम रखने में सीसीटीवी काफी मददगार है. जेल मे बंद कैदियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए जेल प्रशासन अब यहां CCTV कैमरों की संख्या में इजाफा कर रहा है. नुकीले हथियार की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे है.