Thursday, October 17, 2024

तिहाड़ प्रशासन ने आफताब को पढ़ने के लिए दी The great railway bazaar किताब, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

दिल्ली : श्रद्धा वाकर के कत्ल के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद आरोपी आफताब ने तिहाड़ जेल प्रशासन से कुछ उपन्यास और मैग्जीन की मांग की है. उसका कहना है कि जेल में वक्त काटना मुश्किल हो रहा है ऐसे में उसे पढ़ने के लिए कुछ इंगिलश नॉवेल और लिट्रेचर दिया जाए.

आफताब को पढ़ने के लिए दी गई किताब

उसके अनुरोध  पर जेल प्रशासन ने उसे The great railway bazaar नाम की इंग्लिश बुक उपलब्ध करा दिया है. जेल प्रशासन का कहना है कि आफताब को कुछ और ऐसी किताबें दी जाएंगी जिसे वो पढ़ सके लेकिन किसी को या खुद को नुकसान न पहुंचाये.वहीं इस मामले की जांच कर रही टीम के मुताबिक सारे डॉट्स तो मिल रहे हैं लेकिन अभी तक वही सच सामने आया है जो आफताब दिखाना चाहता है.

पॉलीग्राफ और नार्कों टेस्ट से कुछ नहीं मिला

दोनों टेस्ट होने के बाद उसका व्यवहार जैसा है उसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. FSL के सूत्रों ने बताया कि उसने दोनों टेस्ट के दौरान एक जैसे ही जवाब दिए. ऐसा लगता है जैसे ये सब उसके प्लान का ही हिस्सा था. उसने ना तो पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए मना किया ना ही नार्को के लिए. एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा कम ही देखा गया है कि कोई अपराधी क़त्ल के मामले में बिना किसी झिझक के इतना सहयोग करे.

आफताब की ब्रेन मैपिंक करायेगी पुलिस

जिस तरह से आफताब व्यवहार कर रहा है, उसका आचरण सवालों के घेरे में है. हर सवालों के जवाब एक कैसे हो सकते हैं, ये पहेली है. आने वाले दिनों में दिल्ली पुलिस आफताब के दिमाग को पढ़ने के लिए ब्रेन मैपिंग भी करवा सकती है. हालांकि अभी पुलिस को डीएनए रिपोर्ट का इंतज़ार है उसके बाद ही दूसरे टेस्ट पर विचार करेगी.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए आफ़ताब ने चाइनीज चौपर का भी इस्तेमाल करने की बात कबूली है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news