Tiger attack: उत्तर प्रदेश के खीरी में गुरुवार को बाघ के हमले में 55 वर्षीय किसान कंधई की मौत हो गई. मृतक मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के मन्नापुर गांव का निवासी था. ये इलाका दक्षिण खीरी वन प्रभाग के महेशपुर रेंज के अंतर्गत आता है.
Tiger attack:कब और कैसे हुई घटना
ग्रामीणों के अनुसार, कंधई अपने खेतों में गन्ने की फसल को पानी देने गया था. हालांकि, जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश की, लेकिन गन्ने के खेत में उसका आधा खाया हुआ शव पड़ा मिला.
वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी
स्थानीय वन अधिकारियों को हमले की सूचना दी गई, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. महेशपुर रेंज के अंतर्गत आने वाला यह इलाका बाघ और तेंदुए सहित जंगली जानवरों की आवाजाही के लिए जाना जाता है. डीएफओ दक्षिण खीरी संजय बिस्वाल ने बाघ के हमले में मानव हताहत होने की पुष्टि की और ग्रामीणों को इलाके में बाघ की आवाजाही को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गश्त पहले से ही जारी है और उत्पाती बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Sukma encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, एके-47 राइफलें बरामद