Thursday, October 17, 2024

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने खोली AAP की पोल,सत्येंद्र जैन पर लगाए सनसनीखेज आरोप

दिल्ली : महाठग सुकेश चंद्रशेखर जिसने बॉलीवुड की कई हसीनाओं की रातों की नींद उड़ा रखी थी. जैकलीन, नोरा, जैसे कितनी अदाकारा सुकेश के जाल में फंसकर अभी भी पछता रही हैं. कभी ईडी का शिकंजा तो कभी पुलिस का समन ऐसे में फिर एक बार सुकेश ने तगड़ा बम फोड़ा है. इस बम की आंच आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल के करीबी सत्येंद्र जैन तक पहुँची है . सुकेश ने सत्येंद्र जैन को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है जिसने अब बॉलीवुड के बाद देश की राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी है.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सुकेश ने दावा किया है कि उसने AAP नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए हैं. ये खुलासा सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर किया है. पत्र में जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही साथ सुकेश ने इस मामले में एलजी से जांच की मांग की है.

क्या लिखा है ऐसा उस पत्र में ?

सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया. जिसके बाद 2-3 महीनों के बीच में 10 करोड़ की रकम मुझसे वसूली गई. सुकेश ने दावा किया कि पूरा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी ने लिया था. सिर्फ इतना ही नहीं सुकेश ने कहा कि सत्येंद्र जैन पिछले 7 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस दौरान कई दफा डीजी जेल संदीप गोयल और जेल प्रशासन के साथ मिलकर सुकेश को धमकाने की बात सामने आई है. सुकेश ने ये भी बताया कि जैन की तरफ से उसे हाईकोर्ट में दायर शिकायत को वापस लेने के लिए कहा गया है.

सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे 2017 में गिरफ्तार किया गया था. मैं तिहाड़ जेल में बंद था. सत्येंद्र जैन उस वक्त जेल मंत्री थे. वे कई बार जेल आए और मुझसे कहा कि मैं जांच एजेंसी के सामने AAP को दिए चंदे के बारे में न बताऊँ.

इसके बाद 2019 में सत्येंद्र जैन फिर जेल आए. उस वक्त जैन के साथ उनका सचिव और दोस्त सुशील भी मौजूद थे. तब सत्येंद्र जैन ने सुकेश से हर महीने 2 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांगे. ताकि सुकेश जेल में सुरक्षित रहे और उसे जेल में बेसिक सुविधाएं मिलती रहे.

सुकेश ने दावा किया है कि वह सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता है. उसने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी ने उससे वादा किया था कि उसे दक्षिण भारत में अहम पद दिया जाएगा, ऐसे में उसने पार्टी को 50 करोड़ से ज्यादा का चंदा दिया. इतना ही नहीं सुकेश के मुताबिक, पार्टी ने उसे राज्यसभा में भेजने में मदद का भी भरोसा दिया था.

इस खुलासे के बाद फिर एक बार दिल्ली की सियासत में भूचाल आ गया है . विपक्ष भी केजरीवाल सरकार को घेरने से पीछे नहीं हट रहा है . बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. संबित पात्रा ने कहा कि ठग के घर में ठगी हो गई है.

वहीँ @amitmalviya ने ट्वीट मे कहा

हालाँकि सुकेश चंद्रशेखर के इन दावों और आरोपों को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने झूठा करार दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए सुकेश चंद्रशेखर की कहानी बनाई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news