Sunday, December 22, 2024

अयोध्या मंदिर,CM Yogi और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, देवेंद्र तिवारी को आया धमकी भरा इमेल

नई दिल्ली : अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi और उत्तर प्रदेश के एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक इमेल मिलने की खबर से सनसनी फैल गई है. पत्र भेजने वाले ने अपने आप को ISI का मेंबर बताते हुए पत्र में लिखा है कि मुझे इनसे दिक्कत है इसलिए इन्हें बम से उड़ा दिया जायेगा.जानकारी के मुताबिक ये इमेल भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजा गया है. इस संबंध में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR  भी दर्ज की है.

CM Yogi के अय़ोध्या दौरे के बाद मिला धमकी भरा ईमेल

इस इमेल के मिलने की खबर CM Yogi के दौरे अगले ही दिन आई . जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान मंच और गौ परिषद के नेता देवेंद्र तिवारी को ये ईमेल 27 दिसंबर को दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर मिला. इस इमेल को बेहद आपत्तिजनक शब्दों के साथ लिखा गया है. लिखन वाले ने खुद की पहचान जुबैर हुसैन खान  के रुप में बताया है. ईमेल में लिखा गया है कि वो आतंकवादी संगठन ISI से जुड़ा है  और इन तीन लोगों की वजह से परेशान है.

देवेंद्र तिवारी ने इमेल की जानकारी X पर दी 

देवेंद्र तिवारी ने लिखा है – “आज दोपहर 2.07 मिनट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी, एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश जी और मुझे फिर से जुबैर नाम के व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी इमेल से प्राप्त हुआ है.इसको लेकर मैं इस खबर के साथ इमेल की क़ॉपी भी संलग्न करते हुए शासन और प्रशासन से विशेष जांच की मांग करता हूं.यदि इस पर संज्ञान नहीं लिया गया, तो मैं ये मान लूंगा कि मेरा भी नंबर अब इस गैर समुदाय के जेहादी व्यक्तियों द्वारा ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है. बहुत जल्द मैं गौ सेवा के नाम पर शहीद हो सकता हूं.’

मेल के बारे में जानकारी सामने आने बाद लखनऊ पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरु कर दी है. पुलिस और एसटीएफ इमेल की लोकेशन और आईपी एड्रेस ट्रेस कर रही है.

पहले भी डायल 112 पर सीएम योगी को मारने की आई थी धमकी 

आपको बता दें कि इससे पहले भी देवेंद्र तिवारी को ही जान से मारने की धमकी मिल चुकी है . चिट्ठी एक बैग मे डालकर लखनऊ में उनके घर पर छोड़ी गई थी. इस चिट्ठी में भी सीएम योगी को जान से मारने की बात कही गई थी.

आपको बता दें कि  गौ रक्षक देवेंद्र तिवारी का कहना है कि जब से उन्होंने अवैध बूचड़ खाने के खिलाफ जनहित याचिका (PIL) दायर किया है, तब से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. देवेंद्र तिवारी को अप्रैल के महीने में धमकी भरा पत्र आया था, लेकिन अब तक पुलिस चिट्ठी भेजने वाले को ट्रेस नहीं कर पाई है.वहीं अप्रैल के महीने में सीएम योगी को जान से मारने की धमकी यूपी के डायल 112 पर मेसेज करके दी गई थी. मेसेज भेजने वाले ने लिखा था ‘योगी सीएम को मार दूंगा जल्द ही’ . इस धमकी भरे मेसेज के बाद हालांकि एजेंसियां एलर्ट हो गई हैं लेकिन अब तक मैसेज भेजने वाला पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news