मुंबई : ईद के मौके पर अपने चहेते स्टार शाहरुख,सलमान Shahrukh-Salman को एक नजर देखने के लिए हजारों फैन्स उनके घरों मन्नत और सलमान खान के घर गैलेक्सी आपार्टमेंट के नीचे जमा हुए. लोग अपने चहेते स्टार की एक नजर देखने के लिए घंटो खड़े रहे.
Shahrukh-Salman ने फैन्स को कहा शुक्रिया
शाहरुख खान अपने जाने पहचाने अंदाज में सफेद पठानी सूट मे नजर आये तो लोग खुशी से चीख पड़े.शाहरुख ने अपने घर के कोने पर खड़े होकर अपने चिर परिचित अंदाज में फैन्स को शुक्रिया कहा. शाहरुख ने फिर खुद अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया . शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर करते हुए लिखा
“आप सबको ईद मुबारक और मेरा दिन इतना खास बनान के लिए आप सबका शुक्रिया . अल्लाह हम सभी को प्यार खुशियां और बरक्कत दे.
Eid Mubarak everyone… and thank you for making my day so special. May Allah bless us all with love, happiness and prosperity. pic.twitter.com/qy649HJqNw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 11, 2024
Salman Khan के घर के बाहर फैन्स पर लाठीचार्ज
वहीं सलमान खान के घर के बार भी बड़ी संख्या में फैन्स जमा हुए . सलमान खान ने भी उनको निराश नहीं किया. सलमान अपने गेलेक्सी आपर्टमेंट की बालकनी में बाहर आये और अपने सभी फैन्स को हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर ईद मुबारक कहा. बांद्रा में सलमान खान के घऱ के बाहर इतनी भीड़ जममा हो गई कि उन्हें काबू मे करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. फैन्स अपने पसंदीदा कलाकार की एक झलक पाने के लिए घंटो गैलेक्सीअपार्टमेंट के बाहर जमे रहे जिसके कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्ता बल प्रयोग भी किया .
Eid Mubarak pic.twitter.com/jxfFhQuMoQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 11, 2024
सलमान खान के घर के बाहर बांद्रा मे एक समय मे ये हालत हो गई कि पुलिस की लगातार हिदायतों के बावजूद फैन्स एक झलक पाने के लिए जमे हुए थे. पुलिस ने रास्ता खुलवाने के लिए लोगों को खदेड़ने की कोशिश की तो लोग इधर उधर भागते नजर आये. इस बीच कई लोग लड़खड़ा कर गिर भी गये.