मैनपुरी(Mainpuri)
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है.सपा भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है.दोनों ही दलों के दिग्गजों ने जनता को विश्वास में लेने के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है.
बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को मैनपुरी के भोगाव में जनसभा किया .ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर खुल कर हमले किये और कहा कि अब लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है. अब यहां से बीजेपी ही जीतेगी. ब्रजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.डिप्टी सीएम ने कहा कि लोग गुंडई से, अराजकता से ऊब गये हैं. समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में जिस ढंग से लोगो की मनोभावानाओ के ख़िलाफ़ काम किया है, अब लोग खुलकर के चुनाव मैदान में उतर रहे हैं बीजेपी को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. यूपी के डिप्टी सीएम ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी सुचिता के साथ निष्पक्षता के साथ चुनाव लड़ती है, और धीरे धीरे जिस ढंग से जनाधार मैनपुरी में बढ़ रहा है, लगातार और लोग घरों से निकल करके बीजेपी की सभाओं में आ रहे हैं और अपना आशीर्वाद दे रहे हैं, ये तय है कि यहां से शत प्रतिशत बीजेपी ही इस बार जीतेगी.
मैं भी उनको (मुलायम सिंह यादव) प्रणाम करता रहा हूँ सबसे सीनियर नेता थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी सुचिता के साथ मैनपुरी में इस बार अपराध मुक्त भृष्टाचार मुक्त मैनपुरी में सुशासन देना चाहती है और लोगो का मानना है कि जिन लोगो की बेज्जती हुई है जिन लोगो को पीटा गया है जिन लोगों के खेत मकान दुकान कब्जा किये गए हैं जिनको बेइज्जत किया है ऐसे सब लोग इकट्ठा होकर के भारतीय जनता पार्टी के कमल को खिलाना चाहते हैं.
प्रदेश के डिप्टी सीएम ने लोगों के याद दिलाया कि भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है और दुनियां नजारा देख रही है और जिन लोगो ने रामभक्तो पर गोलियां चलाई है उनको यह बात कहने का हक नही है.
बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मौनपुरी सीट खी हो गई है, और अब यहां विधानसभा उपचुनाव के साथ लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं. अभी तक मैनपुरी से सपा उम्मीदवार जीतते आये हैं, इस बार भी अपने सुसर की सीट बचाने दिवंगत मुलायम सिंह की बहु डिंपल यादव बीजेपी के मुकाबले सपा से मैदान में खड़ी हैं.